Hazaribagh News: मासीपीढ़ी बस्ती पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, मांदर की थाप पर किया करमा नृत्य
सांसद ने करमा वृक्ष की पूजा-अर्चना कर करमा की परिक्रमा की और सभी व्रतियों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी को करमा पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
हजारीबाग: करमा पर्व के पावन अवसर बुधवार की देर शाम को सांसद मनीष जायसवाल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित मासीपीढ़ी बस्ती में करमा अखाड़ा पहुँचे। उन्होंने मांदर की थाप पर जमकर थिरकते हुए पारंपरिक करमा नृत्य किया और इस मौके पर मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाया।

यह पर्व प्रकृति और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। सांसद मनीष जायसवाल की यह सहज और पारंपरिक भागीदारी दर्शाती है कि वे जनता के साथ अपनी संस्कृति और मूल्यों से गहरे जुड़े हुए हैं।
पतरातु बस्ती में जीवंत हुई झारखंडी संस्कृति, करमा पर्व में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल
बुधवार करमा पर्व के पावन अवसर पर हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 स्थित पतरातु बस्ती में झारखंड की पारंपरिक संस्कृति पूरी भव्यता के साथ जीवंत हुई। इस खास मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल करम डाली के समक्ष व्रतियों के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुए और हाथ जोड़कर जोहार कहके सबका अविभावदन किए ।
पतरातु बस्ती में हर साल करमा पर्व अनोखे अंदाज, धूमधाम और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। यहाँ के श्रद्धालुओं के बीच शामिल होकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। यह देखकर खुशी होती है कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी जड़ों और संस्कृति को इतने उत्साह के साथ सँजोए हुए है। यह पर्व प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और ऐसे आयोजनों में शामिल होकर हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व होता हैं ।
मौके पर विशेषरूप रूप से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, महेश प्रसाद, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, समाजसेवी अविनाश यादव, नीरज तिग्गा, पवन तिग्गा, मिंटू कुमार, माइकल कुमार, देवतुल्य तिग्गा, मिकू तिग्गा, अमर सिंह, कार्तिक उरांव, दिनेश तिग्गा, बिरसा पाहन, सुधीर पाण्डेय, किशोर कुमार, मुरली कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
