रांची के अखबार : स्थायी होंगे पारा शिक्षक व मिलेगा वेतनमान, निजी स्कूल फीस पर सरकार ने कसी लगाम, अन्य खबरें

प्रभात खबर ने आज लद्दाख के रहने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सोनम वांगचुक का इंटरव्यू छापा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि यह एकजुट होकर चीन को जवाब देने का वक्त है. उन्होंने स्वदेशी व आत्मनिर्भरता पर इंटरव्यू में जोर दिया है. फिल्म थ्री इड्यिटस में आमिर खान का किरदार वांगचुक से प्रेरित था.

कोरोना पर खबर है कि राज्य में 88 नए मरीज मिले हैं, एक की मौत हो गयी है और एक ने फांसी लगाकार जान दे दी. राज्य में मृतकों की संख्या आठ हो गयी. बोकारो की महिला की मौत हुई है, जबकि लोहरदगा में एक ने आत्महत्या की है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 1418 हो गयी है.
अखबार ने खबर दी है कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी माता माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है और दोनों अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
एक खबर है कि कोयले के अवैध कारोबार में बालूमाथ के एसडीपीओ से सिपाही तक शामिल. ये लोग आॅनलाइन घूस लेते थे.
कवर पेज 2 पर बड़ी खबर है: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षक स्थायी किए जाएंगे और टैट पास को 20 हजार रुपये तनख्वाह दी जाएगी. इस प्रस्ताव को कैबिनेट को भेजा जाएगा.
यह खबर भी है कि लाॅंकडाउन में सिर्फ ट्यूशन फी ही लेंगे स्कूल. शिक्षामंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में स्कूलों व अभिभावकों से अलग-अलग बैठक की.
एक खबर है कि दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के सीओ दाखिल खारिज में गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे में कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. अखबार ने चैनपुर से खबर दी है कि राशन के लिए डीलर के खेत में कुछ लोग मजदूरी कर रहे हैं.
हिंदुस्तान की लीड खबर है : फैसला: स्कूल सिर्फ दो माह की फीस ले सकेंगे. हालांकि शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में स्कूल फीस पर दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और उस पर जो फैसला आएगा वह सभी को मान्य होगा. फिलहाल यह तय किया गया है कि लाॅकडाउन अवधि में केवल दो महीने का ट्यूशन फीस देना होगा. अप्रैल से जून तक बस का किराया नहीं देना होगा. फी सिर्फ वे स्कूल ले सकेंगे जिन्होंने आॅनलाइन क्लास करवायी. वहीं, निजी स्कूल प्रबंधन समिति ने यह सवाल पूछा है कि बताएं कि शिक्षकों को वेतन कहां से दें.
यह खबर है कि झारखंड में अगले 48 घंटे में मानसून दस्तक देगा.
अखबार ने खबर दी है कि चीनी सेना डेढ किलोमीटर पीछे हटी.
गिरिडीह हे राजधनवार से खबर है कि तीन बच्चों के साथ जिंदा जल गयी महिला. अखबार ने इसे संदेहास्पद माना है. बताया गया है कि दूध को लेकर बड़ी गोतनी से कहा सुनी हुई थी.
दैनिक भास्कर ने गिरिडीह के राजधनवार में महिला की तीन बच्चों सहित जल कर मौत, निजी स्कूलों के फी पर सरकार के फैसले व पारा शिक्षकों का वेतन तय करने की खबर को प्रमुखता दी है और इसकी एक अलग खबर शादी विवाह के मुहूर्त पर है.
महिला व बच्चों की मौत की खबर को लीड में छापते हुए अखबार ने शीर्षक दिया है: गोतनी से झगड़े के बाद पति ने पीटा, गुस्से में बेटा-बेटी को बक्से में डाल आग लगा दी, बड़े बेटे संग खुद भी जली. वहीं भैंसूर ने कहा है कि बच्चों को दूध नहीं मिलने पर सोनिया व उसकी गोतनी में हाथापाई हुई थी.
शिक्षामंत्री ने कहा है कि आॅनलाइन पढाने वाले स्कूल ही ट्यूशन फीस ले सकेंगे, वाहन किराया नहीं वसूला जा सकेगा. सरकार की ओर से फीस न बढाने व स्कूल से न निकालने की हिदायत दी गयी है.
एक अलग खबर यह है कि: सिर्फ 30 जून तक विवाह मुहूर्त है और इसके बाद नवंबर में ही शादी का मुहूर्त है. इसलिए ग्राहकों को लुभाने के लिए मेकिंग चार्ज सहित कई छूट ज्वेलर्स दे रहे हैं.