रांची के अखबार : पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश, जे-टेट की पात्रता दो साल बढेगी, अन्य खबरें

रांची के अखबार : पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश, जे-टेट की पात्रता दो साल बढेगी, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है: पर्यावरण को नुकसान पहुंचा बने भवनों जुर्माना, वसूली संबंधित विभाग, अधिकारी व ठेकेदार से होगी. यह खबर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के उस आदेश के आलोक में है जो शुक्रवार को आया और उसमें झारखंड में बिना पर्यावरणीय व अन्य स्वीकृति के बन रहे सारे भवनों का निर्माण तुरंत रोकने को कहा गया है. इस आदेश मे कहा गया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकलन के अनुसार जुर्माना की राशि भरनी होगी. रघुवर सरकार के समय बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के भवनों का निर्माण होने का आरोप है. अखबार ने लिखा है कि मार्च 2020 में हाइकोर्ट के लिए करीब 81 करोड़ व विधानसभा भवन के लिए करीब 49 करोड़ जुर्माना तय हुआ था, यह राशि हर दिन बढ रही है और जिस दिन भुगतान होगा उस दिन के अनुसार इसका आकलन होगा.

यह खबर है कि झारखंड सरकार यह फैसला ले सकती है कि इस बार परीक्षा की जगह मेरिट के आधार पर बीएड में दाखिल लिया जाए. ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किया जाएगा. सरकार स्नातक व स्नातकोत्तर के अंकों को इसका आधार बना सकती है. एक खबर है कि एक एक ऐसा बिल झारखंड में तैयार हो रहा है जिसके तहत राजस्व से जुड़े अफसरों सीओ व अन्य पर कार्रवाई नहीं हो सकेगी. इस बिल का नाम झारखंड लैंड म्यूटेशन एक्ट 2020 रखा गया है. भारत व चीन के विदेश मंत्रियों के बीच रूस में हुई वार्ता की खबर है. इसका शीर्षक है एलएसी पर शांति के लिए पांच बिंदुओं पर दोनों देश सहमत, पीछे हटेंगे सैनिक.

अंदर के पन्ने पर एक खबर है कि रांची स्मार्ट सिटी में ही सचिवालय बनेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है.

अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर लीड खबर दी है कि 51 साल से अधिक उम्र वालों के लिए झारखंड में कोरोना जानलेवा बना. 70.8 प्रतिशत मौतें अधिक उम्रवालों की हुई हैं. झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश की है और कहा है कि यह राज्यहित में होगा. झारखंड टेट पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता वर्तमान के सात साल से बढाकर नौ साल की जाएगी. इस परीक्षा में सफल 50 हजार अभ्यर्थियों की मान्यता इस साल मई में समाप्त हो गयी थी. अब मान्यता बढ जाने से उनके लिए भविष्य में नियुक्ति का विकल्प रहेगा. जगरनाथ महतो ने अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिया है.

जाली करेंसी कारोबार को लेकर कोडरमा में एनआइए ने छापा मारा है. जेईई-मेन का रिजल्ट आया है, जिसमें डीपीएस रांची के दयाल कुमार झारखंड में टाॅप हुए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दून स्कूल, धनबाद की अनुष्का रही हैं.

हजारीबाग में कुछ साल पहले गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के पांच आरोपियों को पांच को दोषी करार दिया गया है. 22 सितंबर को सजा पर सुनवाई होगी. कांग्रेस ने बागी गुट के नेता गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटा दिया है.

हिंदुस्तान अखबार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री से मास्को में वार्ता को ली्रड खबर बनाया है. इसका शीर्षक है: भारत-चीन पांच बिंदुओं पर राजी. अखबार ने दूसरी अहम खबर दी है कि तंबाकू पदार्थाें की बिक्री पर कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा रोडमैप. मदरसा शिक्षकों के वेतन के लिए 58 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

रांची के दयाल कुमार झारखंड से जेईई मेन में टाॅप हुए हैं. राज्य में कोरोना से 15 मौतें हुई हैं और 961 मरीज मिले हैं. यह खबर है कि गोड्डा में साध्वी से गैंगरेप के आरोप में 12 साल का बच्चा गिरफ्तार हुआ है. अल्पसंख्यक काॅलेज के शिक्षकों को पेंशन दिए जाने की खबर भी अखबार ने दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा