रांची के अखबार : पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश, जे-टेट की पात्रता दो साल बढेगी, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है: पर्यावरण को नुकसान पहुंचा बने भवनों जुर्माना, वसूली संबंधित विभाग, अधिकारी व ठेकेदार से होगी. यह खबर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के उस आदेश के आलोक में है जो शुक्रवार को आया और उसमें झारखंड में बिना पर्यावरणीय व अन्य स्वीकृति के बन रहे सारे भवनों का निर्माण तुरंत रोकने को कहा गया है. इस आदेश मे कहा गया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकलन के अनुसार जुर्माना की राशि भरनी होगी. रघुवर सरकार के समय बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के भवनों का निर्माण होने का आरोप है. अखबार ने लिखा है कि मार्च 2020 में हाइकोर्ट के लिए करीब 81 करोड़ व विधानसभा भवन के लिए करीब 49 करोड़ जुर्माना तय हुआ था, यह राशि हर दिन बढ रही है और जिस दिन भुगतान होगा उस दिन के अनुसार इसका आकलन होगा.

अंदर के पन्ने पर एक खबर है कि रांची स्मार्ट सिटी में ही सचिवालय बनेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है.
अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर लीड खबर दी है कि 51 साल से अधिक उम्र वालों के लिए झारखंड में कोरोना जानलेवा बना. 70.8 प्रतिशत मौतें अधिक उम्रवालों की हुई हैं. झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश की है और कहा है कि यह राज्यहित में होगा. झारखंड टेट पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता वर्तमान के सात साल से बढाकर नौ साल की जाएगी. इस परीक्षा में सफल 50 हजार अभ्यर्थियों की मान्यता इस साल मई में समाप्त हो गयी थी. अब मान्यता बढ जाने से उनके लिए भविष्य में नियुक्ति का विकल्प रहेगा. जगरनाथ महतो ने अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिया है.
●आज विगत तीन वर्षों से लंबित मदरसा एवं शिक्षकों के अनुदान राशि को स्वीकृति दे दी गयी है।
● जे-टेट प्रमाण पत्र की वैद्यता अगले दो वर्षों तक के लिए विस्तारित करने का निर्णय व मुख्यमंत्री जी के पास आग्रह पत्र दिया गया है।
●पाराशिक्षकों के ऊपर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने का निर्णय। pic.twitter.com/pEYG1GL2pe— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 11, 2020
जाली करेंसी कारोबार को लेकर कोडरमा में एनआइए ने छापा मारा है. जेईई-मेन का रिजल्ट आया है, जिसमें डीपीएस रांची के दयाल कुमार झारखंड में टाॅप हुए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दून स्कूल, धनबाद की अनुष्का रही हैं.
हजारीबाग में कुछ साल पहले गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के पांच आरोपियों को पांच को दोषी करार दिया गया है. 22 सितंबर को सजा पर सुनवाई होगी. कांग्रेस ने बागी गुट के नेता गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटा दिया है.
हिंदुस्तान अखबार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री से मास्को में वार्ता को ली्रड खबर बनाया है. इसका शीर्षक है: भारत-चीन पांच बिंदुओं पर राजी. अखबार ने दूसरी अहम खबर दी है कि तंबाकू पदार्थाें की बिक्री पर कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा रोडमैप. मदरसा शिक्षकों के वेतन के लिए 58 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
रांची के दयाल कुमार झारखंड से जेईई मेन में टाॅप हुए हैं. राज्य में कोरोना से 15 मौतें हुई हैं और 961 मरीज मिले हैं. यह खबर है कि गोड्डा में साध्वी से गैंगरेप के आरोप में 12 साल का बच्चा गिरफ्तार हुआ है. अल्पसंख्यक काॅलेज के शिक्षकों को पेंशन दिए जाने की खबर भी अखबार ने दी है.