रांची के अखबार : राजनाथ बोले चीन से चुनौतियां कायम, रिम्स के आठ डाॅक्टर कोरोना संक्रमित

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर हेमंत सरकार सोरेन से संक्रामकर रोगों की रोकथाम के लिए लाए गए अध्यादेश को बनाया है. इसके तहत लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन किए जाने पर दो साल की जेल व एक लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ ही झारखंड का लोगो बदलने सहित अन्य फैसले हैं. अखबार ने पहले पन्ने पर एक अहम खबर दी है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स कमांडर से कहा है कि चीन से खतर कायम है, इसलिए वायुसेना अपनी तैयारी रखे. यहीं संक्षेप में यह उल्लेख है कि अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करवा दिया है.

अखबार ने अपने कवर पेज दो पर खबर दी है कि रांची के विधायक सीपी सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. रिम्स के आठ डाॅक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रांची में 125 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से तीन की मौत हुई है, जिसमें दो कोडरमा के और एक रांची के हैं. राज्य भर में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढा दी गयी है. एक्टि केस 3616 हैं, तो बेड 11064.
हिंदुस्तान ने भी हेमंत कैबिनेट द्वारा उस अध्यादेश की मंजूरी को लीड खबर बनाया गया है जिसमें बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर दो साल की जेल व एक लाख रुपये जुर्माना की सजा हो सकती है. झारखंड कैबिनेट ने 39 प्रस्तावों पर सहमति दी जिसमें राज्य के नए लोगों की मंजूरी भी शामिल है, जो 15 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा. अखबार ने दूसरी अहम खबर दी है कि विधायक सीपी सिंह सहित 500 कोरोना संक्रमित मिले हैं और पांच की मौत हो गयी है. 25 लाख के इनामी नक्सली सुनील को एनआइए ने गिरफ्तार किया है.
तीन दिन की बंदी पर व्यापारी वर्ग के बंट जाने की खबर अखबार ने दी है. अखबार ने लिखा है राज्य के आधे से अधिक व्यापारी झारखंड चैंबर आॅफ कामर्स के इस फैसले के साथ नहीं हैं.