रांची के अखबार : झामुमो ने कहा, नारकोटिक्स विभाग से रघुवर दास की कराएं जांच, चुनाव में खर्च की सीमा बढी

रांची : प्रभात खबर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना संक्रमण के खतरों के अब भी कायम होने संबंधी राष्ट्र के नाम संबोधन को लीड खबर बनाया है. खबर का शीर्षक है: लाॅकडाउन गया है, कोरोना नहीं, लापरवाही नहीं बरतें. प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि कोरोना का टीका आते ही इसे हर नागरिक तक पहंुचाया जाएगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लापरवाही के कारण कई देशों में केस बढ रहे हैं.

सरकार ने चुनाव में उम्मीदवारों के अधिकतम खर्च की सीमा बढा दी है. विधानसभा चुनाव के लिए इसे 30.8 लाख और लोकसभा चुनाव के लिए 77 लाख कर दिया गया है. अखबार ने एक खबर दी है कि माॅनसून की वापसी में अभी देरी होगी और 23 के बाद इसकी वापसी की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से हवा का रुख नहीं बदल रहा है.
अखबार ने उपचुनाव और कोरोना संक्रमण को लेकर एक खबर दी है जिसका शीर्षक है: चुनावी सभाओं में टूट रहे नियम, नेता लापरवाह, आम लोगों पर जुर्माना. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रघुवर दास का एक वीडियो वायरल होने के बाद झामुमो ने उन्हें चेतावनी दी है. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा है कि अभी केवल मैनहर्ट का ही मामला खुला है, कई और खुलेंगे. उन्होंने कहा मोमेंटम झारखंड और रोजगार के नाम पर घोटाले की जांच होगी, तब पता चलेगा कि कौन क्या है और कहा रहेगा. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर दास बार-बार कैसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर लेते हैं, नाराकोटिक्स विभाग से उनकी जांच करानी चाहिए.
हिंदुस्तान ने खबर दी है कि तमिलनाडु से मुक्त करायी गयी झारखंड की 22 बेटियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा है. सोरेन ने कहा है कि झारखंड में रोजगार देने की पहल शुरू की गयी है. बीमार चल रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार आया है. उन्हें होश आया है. उन्हें चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में इलाज के लिए एयरऐंबुलेंस से ले जाया गया है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है. यह शिकायत बेरमो के निर्वाची पदाधिकारी से की गयी है. उधर, रघुवर दास के बयानों को लेकर झामुमो ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पशुपालन घोटाले में दुमका कोषागार से निकासी मामले में झारखंड हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की. यह याचिका सजा की आधी अवधि पूरी होने को लेकर दायर की गयी है.