रांची के अखबार : पारा शिक्षकों को सरकार आज देगी बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्ति, दुर्घटना, विवाह, शिक्षा तक के लिए मिलेंगे पैसे

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर पारा शिक्षकों के संबंध में दी है. अखबार ने इसे शीर्षक दिया है: पारा शिक्षक की मौत पर आश्रित को पांच लाख, रिटायरमेंट पर तीन लाख. अखबार ने लिखा है पारा शिक्षकों की कल्याण कोष नीति पर आज लगेगी मुहर. झारखंड शिक्षा परियोजना ने कल्याण कोष का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया है. राज्य सरकार उनके कल्याण कोष में 10 करोड़ रुपये एकमुश्त देगी और सदस्यों को हर महीने 200 रुपये का अंशदान देना होगा. सोमवार यानी आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में कल्याण कोष की पहली बैठक होगी जिसमें उसे प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाएगी.

64 हजार शिक्षाकर्मियों को सरकार की योजना लाभ मिलेगा. इसमें सबसे अधिक 60 हजार पारा शिक्षक होंगे. तीन हजार बीआरपी-सीआरपी और 1000 कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक होंगे. अखबार ने खबर दी कि हजारीबाग जिला प्रशासन ने 70 से अधिक अवैध क्रशर व खदान को जिले में ध्वस्त कर दिया. रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव व किसान हैं. उन्होंने कृषि विधेयक को किसानों के हित में बताया. अखबार में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी देने की खबर भी संक्षेप में पहले पन्ने पर है.
हिंदुस्तान ने लीड खबर दी है : तैयारी: सूबे में घर-जमीन की रजिस्ट्री होगी महंगी. सरकार स्टांप ड्यूटी बढाने की तैयारी में है ताकि राज्य का राजस्व बढे. 40 की फ्लैट खरीद पर 80 हजार की स्टांप ड्यूटी लगेगी. अखबार के अनुसार, 2016 में रघुवर दास सरकार ने इस तरह की कोशिश की थी लेकिन वह परवान नहीं चढ सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कृषि क्षेत्र अब बंदिशों से मुक्त हो गया है.
अखबार ने एक खबर दी है कि भारतीय सेना ने 14 हजार फीट पर टैंक तैनात किए हैं. भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर टी – 90 भीष्म टैंक और टी – 72 टेंक तैनात किया है. अखबार ने खबर दी है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार एक बार फिर पार्टी में वापस आ गए हैं और भाजपा में गए सुखदेव भगत और आजसू में गए प्रदीप बलमुचू की वापसी की भी संभावना है. ये दोनों भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.