रांची के अखबार : पारा शिक्षकों को सरकार आज देगी बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्ति, दुर्घटना, विवाह, शिक्षा तक के लिए मिलेंगे पैसे

रांची के अखबार : पारा शिक्षकों को सरकार आज देगी बड़ा तोहफा, सेवानिवृत्ति, दुर्घटना, विवाह, शिक्षा तक के लिए मिलेंगे पैसे

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर पारा शिक्षकों के संबंध में दी है. अखबार ने इसे शीर्षक दिया है: पारा शिक्षक की मौत पर आश्रित को पांच लाख, रिटायरमेंट पर तीन लाख. अखबार ने लिखा है पारा शिक्षकों की कल्याण कोष नीति पर आज लगेगी मुहर. झारखंड शिक्षा परियोजना ने कल्याण कोष का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया है. राज्य सरकार उनके कल्याण कोष में 10 करोड़ रुपये एकमुश्त देगी और सदस्यों को हर महीने 200 रुपये का अंशदान देना होगा. सोमवार यानी आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में कल्याण कोष की पहली बैठक होगी जिसमें उसे प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाएगी.

अखबार ने खबर में उल्लेख किया है कि किस श्रेणी में कितना मुआवजा दिया जाएगा. इसके अनुसार, कार्यकाल के दौरान मौत होने पर पांच लाख, असाध्य रोगों के इलाज के लिए एक लाख रुपये, कार्य अवधि के दौरान दुर्घटना में विकलांग होने पर डेढ से दो लाख, अधिकतम दो बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दो लाख, दो बेटी तक शादी के लिए कर्ज अधिकतम डेढ लाख रुपये, सदस्यता प्राप्ति के बाद पांच वर्ष की अवधि में मिलने वाले एकमुश्त सेवानिवृत्ति राशि 75 हजार रुपये, सदस्यता प्राप्ति के ाद से 10 वर्ष की अवधि तक सेवानिवृत्ति में मिलने वाली अधिकतम एकमुश्त राशि डेढ लाख रुपये. सदस्यता प्राप्ति की तिथि से 10 साल बाद अधिकतम मिलने वाली एकमुश्त राशि तीन लाख रुपये.

64 हजार शिक्षाकर्मियों को सरकार की योजना लाभ मिलेगा. इसमें सबसे अधिक 60 हजार पारा शिक्षक होंगे. तीन हजार बीआरपी-सीआरपी और 1000 कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक होंगे. अखबार ने खबर दी कि हजारीबाग जिला प्रशासन ने 70 से अधिक अवैध क्रशर व खदान को जिले में ध्वस्त कर दिया. रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव व किसान हैं. उन्होंने कृषि विधेयक को किसानों के हित में बताया. अखबार में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी देने की खबर भी संक्षेप में पहले पन्ने पर है.

हिंदुस्तान ने लीड खबर दी है : तैयारी: सूबे में घर-जमीन की रजिस्ट्री होगी महंगी. सरकार स्टांप ड्यूटी बढाने की तैयारी में है ताकि राज्य का राजस्व बढे. 40 की फ्लैट खरीद पर 80 हजार की स्टांप ड्यूटी लगेगी. अखबार के अनुसार, 2016 में रघुवर दास सरकार ने इस तरह की कोशिश की थी लेकिन वह परवान नहीं चढ सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कृषि क्षेत्र अब बंदिशों से मुक्त हो गया है.

यह भी पढ़ें झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त

अखबार ने एक खबर दी है कि भारतीय सेना ने 14 हजार फीट पर टैंक तैनात किए हैं. भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर टी – 90 भीष्म टैंक और टी – 72 टेंक तैनात किया है. अखबार ने खबर दी है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार एक बार फिर पार्टी में वापस आ गए हैं और भाजपा में गए सुखदेव भगत और आजसू में गए प्रदीप बलमुचू की वापसी की भी संभावना है. ये दोनों भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव