रांची के अखबार : 329 सालों में पहली बार मौसी के घर नहीं जा सके भगवान जगन्नाथ, भारत-चीन शांति को राजी

रांची के अखबार : 329 सालों में पहली बार मौसी के घर नहीं जा सके भगवान जगन्नाथ, भारत-चीन शांति को राजी

प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर टाॅप में खबर दी है कि 329 वर्षाें में पहली बार मौसी के घर नहीं जा सके भगवान. अखबार ने यह खबर रांची के धुर्वा के भगवान जगन्नाथ मंदिर के संदर्भ में ही है और लिखा है न रथयात्रा निकली व मेला लगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारी मन से रथयात्रा रोकने का निर्णय लिया, भगवान संक्रमण से बाहर निकलने का रास्ता दिखायें.

अखबार ने खबर दी है कि आठ दिन चीन झुक गया है और वह एलएसी से सेना पीछे खींचने को तैयार हो गया है. हेडिंग है भारत व चीन शांति पर राजी. शीर्ष कमांडर स्तर की वार्ता में दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी. यह खबर है कि सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख का दौरा किया, गलवान घाटी के घायल जांबाज सैनिकों से मिल कर उनका हाल जाना और तैयारियों का जायजा भी लिया.

यह खबर है कि रिम्स के निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह के इस्तीफे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. यह खबर है कि दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा मिलेगा और केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. अब रांची में भी निजी लैब में 2400 रुपये में कोरोना की जांच होने लगी है. इससे पहले निजी लैब 4500 रुपये ले रहे थे. वहीं राज्य में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अखबार ने खबर दी है कि कोरोना संक्रमण के कारण देवघर में प्रसिद्ध सावन मेले की कोई तैयारी नहीं है, लेकिन इस बीच सरकार ने बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ के मंदिर में इ पूजा की तैयारी शुरू की है. पर्यटन विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजा है. वहीं, यह भी संभावना जतायी गयी है कि 30 जून के बाद राज्य मंें मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल खुल सकते हैं. अखबार ने एक खबर दी है कि शहदी बेरोजगारी की दर अब घटकर कोरोना के पूर्व स्तर तक पहुंच गयी है.

हिंदुस्तान ने लीड खबर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रूस दौरे पर दी है. राजनाथ सिंह के बयान के हवाले से हेडिंग है: रूसे हथियार जल्द मिलेंगे. यह दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब भारत व चीन के बीच तनाव है. अखबार ने यह खबर दी है कि बाबा रामदेव ने कोरोना की जो दवा लांच की उसको लेकर उनकी कंपनी को आयुष मंत्रालय ने नोटिस भेजा है. अखबार एक अहम खबर दी है कि राज्य में शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 22 हजार पद रिक्त हैं, जबकि हाइ स्कूल व प्लस टू स्कूल में 10 हजार पद रिक्त हैं. नयी दिल्ली से खबर है कि इस साल भारत से हज पर जायरीन नहीं जाएंगे.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Hazaribag News: एनटीपीसी कॉल माइंस विस्थापितों के आवासीय संरचना के लिए उचित मूल्यांकन हेतु विशेष टीम का गठन हो - रौशन लाल चौधरी Hazaribag News: एनटीपीसी कॉल माइंस विस्थापितों के आवासीय संरचना के लिए उचित मूल्यांकन हेतु विशेष टीम का गठन हो - रौशन लाल चौधरी
Hazaribag News: ग्रिड सब-स्टेशन निर्माण में देरी एवं जल संसाधन प्रबंधन की अनदेखी जनता के हितों पर सीधा प्रहार: प्रदीप प्रसाद
Koderma News: सिविल सर्जन की अध्यक्षता में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठक
Giridih News: राशन वितरण में गड़बड़ी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Giridih News: प्रखंड प्रमुख ने पेयजल आपूर्ति योजनाओं की बदहाली को लेकर उपायुक्त गिरिडीह से की मुलाकात
Giridih News: रजिस्टर टु की सत्यापित कॉपी नहीं दिये जाने का विरोध, कीजपा ने 5 घंटा रखा मुख्य मार्ग जाम
Giridih News: जलापूर्ति योजना समस्या का यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो, जमुआ विधायक मंजू कुमारी सदन में उठाएंगी आवाज
Giridih News: मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय गिरिडीह में मूलभूत सुविधा का अभाव: ई. अनिल चौधरी
Giridih News: विकसित भारत युवा सांसद 2025 जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न
Giridih News: जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने सदन में उठाई झारखंड में सेवानिवृत्त सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
Crime News: डकैती कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
Koderma news: आंगनबाड़ी एवं फार्म में चोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार