रांची के अखबारों की सुर्खियां : फुरकान को राज्यसभा टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस में घमसान, रांची को स्मार्ट बनाने पर ब्रेक, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की खबर व इससे जुड़ी झारखंड की खबरें प्रमुखता से हैं. वहीं, सात जिलों में जारी बिजली कटौती से राहत एवं बारिश की आफस से उत्पन्न परेशानियों की खबरें भी हैं.

प्रभात खबर ने अपने कवर पेज दो पर नयी सरकार के नये कदम नाम देते हुए दो खबरें छापी है. एक खबर है: राज्य में स्मार्ट सिटी योजनाओं पर ब्रेक, उपयोगिता पर हो रहा पुनर्विचार. इस खबर में उल्लेख है कि एचइसी मेें स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे कन्वेंशन सेंटर व सिविक टाॅवर का काम रुक गया है. प्रस्तावित चार में तीन स्मार्ट सड़कों का निर्माण कार्य भी रूका और ट्रांसपोर्ट नगर का नया डिजाइन बनने तक कार्य रुका. वहीं, दूसरी खबर है: वीआइपी लोगों के आवासों पर नहीं होगा मनमाना खर्च, बन रही है नियमावली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले पांच सालों में वीआइपी आवासों पर खर्च हुई राशि का भी हिसाब मांगा है. अखबार ने कवर पेज – 2 पर बारिश से उत्पन्न स्थिति को लीड खबर बनाया है. शीर्षक है: बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, चतरा में पुल धंसा, गुमला और हजारीबाग में कई घर गिरे. बरकट्ठा में बारिश से छह वाहन भिड़े और एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घाटोटांड़ में बाढ में कार फंस गयी और हार्टफेल से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक खबर है: लातेहार में लेवी वसूलने आए जो हार्ड कोर नक्सली गिरफ्तार. सिमडेगा पुलिस की कार्रवाई से 13 लड़कियों का रेस्क्यू कराया गया और एक मानव तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया. ब्रिफ में चार यूटिलिटी खबरें हैं: एक मोबाइल पर जीएसटी 12 से बढाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया, पेट्रोलियम पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये बढा दिया गया, यश बैंक में निकासी सीमा पर लगायी गयी रोक 18 से हटा ली जाएगी और बीएड प्रवेश परीक्षा मई के पहले सप्ताह में होगी, जिसे झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद आयोजित करेगा.
हिंदुस्तान की लीड खबर है : कोरोना देश में आपदा घोषित. अखबार ने लिखा है कि एसडीआरएफ से पीड़ितों को आर्थिक मदद मिल सकेगी. साथ ही यह भी उल्लेख है कि पांच और राज्यों ने एहतियातन स्कूल-काॅलेज बंद कर दिए हैं. इस अखबार ने भी सात जिलों में बिजली संकट दूर होने की खबर पहले पन्ने पर दी है.
अखबार ने खबर दी है कि बारिश से सूबे में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और पलामू एवं रामगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अखबार ने खबर दी है कि दिल्ली में पहले मरीज सहित छह ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसी से जुड़ी खबर है कि झारखंड में सार्वजनिक आयोजन स्थगित, झामुमो की बैठक भी रद्द. वहीं, मोबाइल फोन पर एक ही बार में छह प्रतिशत जीएसटी बढा दिए जाने की खबर भी है. बिल गेट्स द्वारा माइक्रोसाॅफ्ट को छोड़ दिए जाने की खबर भी है. वे अब पूरा समय समाजसेवा में लगाएंगे, वे इसके सीइओ का पद पहले ही छोड़ चुके थे अब बोर्ड आॅफ डायरेक्टर से भी अलग हो गए.
वहीं, अंदर के पन्ने पर एक अहम खबर है कि कांग्रेस के विधायकों ने हाइकमान को पत्र लिख कर फुरकान अंसारी को राज्यसभा का टिकट देने की मांग की थी, जिसे नहीं सुना गया. इसलिए इरफान अंसारी नाराज चल रहे हैं और प्रभारी आरपीएन सिंह पर हमला बोल रहे हैं.
दैनिक जागरण की लीड खबर का शीर्षक है: कोरोना आपदा की श्रेणी में, राज्य अब कर सकेंगे फंड का इस्तेमाल. अखबार ने लिखा है: वायरस से जंग, अबतक दो की मौत, 84 संक्रमित, 10 ठीक. यह खबर भी है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी है कि 31 तक सभी संस्थान बंद कर दें. उधर, इसी से जुड़ी एक खबर है कि रेलवे के एसी कोच का तापमान 25 डिग्री से नीचे नहीं किया जाएगा. दरअसल, कम तापमान में यह वायरस अधिक संक्रमित होता है.
इस अखबार के कवर पेज दो पर लीड खबर है: बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि से तबाही, दो मरे. अखबार ने लिखा है कि बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, चतरा में पुल धंसने से आवागमन ठप हो गया. लोहरदगा में कई घरों में पानी घुस गया. वहीं, बोकारो नदी के छिलका पुल पर तेज धार में कार फंसी और कार सवार रमेश प्रसाद सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक सहित सात पर एयरफोर्स अफसर हत्याकांड में 30 साल बाद टाडा कोर्ट से आरोप तय होने की खबर भी प्रमुखता से है. डीवीसी द्वारा बिजली कटौती वापस लेने व मोबाइल पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत किए जाने की खबर भी प्रमुखता से अखबार ने छापी है.
दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर भी कोरोना से जुड़ी खबरें ही हैं, लेकिन प्रस्तुति का अंदाज व खबरों का कलेवर नया है. लीड खबर है : इटली में डाॅक्टरों पर दबाव, बुजुर्गाें को मरने छोड़ दो…अखबार ने चीन के बाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित दो देशों इटली व ईरान की ग्राउंड रिपोर्ट छापी है. न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से अखबार ने इटली की खबर छापी है कि आइसीयू में उसी कोरोना पीड़ित को जगह दी जा रही है, जिसके बचने की उम्मीद है. वहीं, ईरान से खबर है कि 23 ईरानी नेता इस बीमारी से संक्रमित हैं और कई डाॅक्टर व नर्स की भी इसकी चपेट में आकर मौत हो चुकी है. अखबार ने पहले पन्ने पर एक मार्मिक तसवीर अफगानिस्तान से छापी है. सात अफगान भाई-बहनों की यह तसवीर है जिनके पैर तालिबान हमले में उड़ गए. ये बच्चे तालिबान राज लौटने को लेकर आशंकित भी हैं क्योंकि उसका अमेरिका से समझौता हो गया है. एक खबर है कि देश में 100 प्रतिशत तक बढेगी गोल्ड की रिसाइकलिंग. इसमें यह उल्लेख है कि नया सोना खरीदने की जगह पुराने से ज्वेलरी बनाने का चलन बढा है. अखबार ने भारत के कोरोना के पहले मरीज के हवाले से ही उसके ठीक होने की कहानी छापी है. एनआइआइ दूल्हों पर सख्ती की वजह से वे अब वीजा कैंसिल होने के डर से बीवियों से सुलह कर रहे हैं, इस खबर को भी अखबार ने जगह दी है.