रांची के अखबारों की सुर्खियां : मंत्री बन्ना की मीडिया को चेतावनी, एनआरसी-सीएए के खिलाफ झामुमो का प्रस्ताव, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को प्रमुखता दी है.

प्रभात खबर ने दुमका में झामुमो के अधिवेशन की खबर दी है. इसकी हेडिंग है: सीएए व एनआरसी लागू नहीं हो, खतियान हो स्थानीयता का आधार. दरअसल यह बात झामुमो के राजनीतिक प्रस्ताव में कही गयी है. एक खबर है कि तपस्वनी एक्सप्रेस में दो यात्रियों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किए. पत्नी व बच्चों की हत्या करने वाला सिपाही अब पश्चाताप कर रहा है, यह खबर भी अखबार ने दी है. एक खबर है कि सीएए-एनआरसी के समर्थन में लातेहार बंद रहा. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या इस साल कम होने की खबर भी अखबार ने दी है. वहीं, झुमरा में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है. साथ ही चार फरवरी को राज्य में फिर बारिश होने के आसार की खबर है.
हिंदुस्तान ने भी मंत्री बन्ना गुप्ता की खबर को प्रमुखता दी है. शीर्षक दिया है: मंत्री के जुलूस में फंसी ऐंबुलेंस, मरीज की मौत. वहीं, झामुमो के दुमका अधिवेशन की खबर का शीर्षक है: 1932 का खतियान पर ही बने स्थानीय नीति. अखबार ने लिखा है के गोमिया में पुलिस एवं माओवादियों के भी मुठभेड़ में 700 राउंड गोलियां चलीं. केरल में केरोना वायरस के दूसरे मरीज के मिलने की खबर भी है और इससे लोगों के दहशत में होने का जिक्र है. क्रिकेट के संबंध में खबर है: टीम इंडिया ने टी – 20 सीरीज 5-0 से जीती. अखबार ने बैक पेज पर खबर दी है कि कम वजन वाले शिशु को सांस संबंधी खतरा ज्यादा होता है. वहीं, यह दावा है कि हार्माेन थेरेपी गर्भपात से बचाएगा. एक खबर है कि फरवरी में जन्मे बच्चे अधिक बुद्धिमान होते हैं.
दैनिक जागरण ने लीड में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की खबर को छापा है. मंत्री ने कहा है आम करदाताओं का उत्पीड़न रोकेगी सरकार. उन्होंने कहा है कि शिकायतों के बाद टैक्स पेयर्स चार्टर लाने का फैसला किया गया. उनका यह बयान भी है कि भारत में अर्जित आय भी एनआरआइ टैक्स देंगे. अखबार ने लिखा है कि न्यूजीलैंड में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भ्रष्ट अफसर नपेंगे. मंत्री जोबा मांझी ने कहा है कि सीडीपीओ के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे. वहीं, तपस्वनी एक्सप्रेस में 50 लाख रुपये नकद मिलने व उसकी जांच होने की खबर भी अखबार में है.