रांची के अखबारों की सुर्खियां : मंत्री बन्ना की मीडिया को चेतावनी, एनआरसी-सीएए के खिलाफ झामुमो का प्रस्ताव, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : मंत्री बन्ना की मीडिया को चेतावनी, एनआरसी-सीएए के खिलाफ झामुमो का प्रस्ताव, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को प्रमुखता दी है.

प्रभात खबर ने टाॅप बाॅक्स खबर दी है : राजधानी में 1.95 लाख घर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मात्र 24 हजार में. अखबार ने लिखा है कि ऐसे में पेयजल की किल्लत क्यों नहीं होगी. अखबार ने एक खबर दी है कि शौचायल घोटाले के पैसे से कार एवं जमीन खरीदी गयी. इसका खुलासा आरोपी कंसल्टेंट धीरज कुमार ने ही किया. अखबार ने लीड खबर दी है: मंत्री के स्वागत में ढाई घंटे जाम रहा जमशेदपुर, ऐंबुलेंस फंसी. यह खबर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से संबंधित है जो मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार अपने क्षेत्र जमशेदपुर पहुंचे थे. हालांकि ऐंबुललेंस फंसने का मामला तूल पकड़ने के बाद रात 10 बजे ऐंबुलेंस के ड्राइवर को साथ लेकर बन्ना ने प्रेस कान्फ्रेंस किया, जिसमें ड्राइवर ने यह कहा कि मरीज की मौत पहले ही हो गयी थी. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि सच क्या है, जबकि पहले ड्राइवर भीड़ में चिल्ला रहा था उसकी गाड़ी में गंभीर मरीज है. प्रेस कान्फ्रेंस में मंत्री ने मीडिया को चेतावनी दी कि अगर बन्ना गुप्ता एवं झारखंड सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जाएगी तो इसके बुरे परिणाम होंगे. वित्त सचिव का एक बयान है कि नये वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में एलआइसी का आइपीओ आएगा. केरोना वायरस का भारत में दूसरा मामला मिलने की भी खबर है. यह मामला केरल का है. वहीं, निर्भया मामले में दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने की केंद्र व दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अखबार ने राजभवन उद्यान आम लोगों ने खुल जाने की खबर भी दी है.

प्रभात खबर ने दुमका में झामुमो के अधिवेशन की खबर दी है. इसकी हेडिंग है: सीएए व एनआरसी लागू नहीं हो, खतियान हो स्थानीयता का आधार. दरअसल यह बात झामुमो के राजनीतिक प्रस्ताव में कही गयी है. एक खबर है कि तपस्वनी एक्सप्रेस में दो यात्रियों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किए. पत्नी व बच्चों की हत्या करने वाला सिपाही अब पश्चाताप कर रहा है, यह खबर भी अखबार ने दी है. एक खबर है कि सीएए-एनआरसी के समर्थन में लातेहार बंद रहा. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या इस साल कम होने की खबर भी अखबार ने दी है. वहीं, झुमरा में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है. साथ ही चार फरवरी को राज्य में फिर बारिश होने के आसार की खबर है.

हिंदुस्तान ने भी मंत्री बन्ना गुप्ता की खबर को प्रमुखता दी है. शीर्षक दिया है: मंत्री के जुलूस में फंसी ऐंबुलेंस, मरीज की मौत. वहीं, झामुमो के दुमका अधिवेशन की खबर का शीर्षक है: 1932 का खतियान पर ही बने स्थानीय नीति. अखबार ने लिखा है के गोमिया में पुलिस एवं माओवादियों के भी मुठभेड़ में 700 राउंड गोलियां चलीं. केरल में केरोना वायरस के दूसरे मरीज के मिलने की खबर भी है और इससे लोगों के दहशत में होने का जिक्र है. क्रिकेट के संबंध में खबर है: टीम इंडिया ने टी – 20 सीरीज 5-0 से जीती. अखबार ने बैक पेज पर खबर दी है कि कम वजन वाले शिशु को सांस संबंधी खतरा ज्यादा होता है. वहीं, यह दावा है कि हार्माेन थेरेपी गर्भपात से बचाएगा. एक खबर है कि फरवरी में जन्मे बच्चे अधिक बुद्धिमान होते हैं.

यह भी पढ़ें Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत

दैनिक जागरण ने लीड में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की खबर को छापा है. मंत्री ने कहा है आम करदाताओं का उत्पीड़न रोकेगी सरकार. उन्होंने कहा है कि शिकायतों के बाद टैक्स पेयर्स चार्टर लाने का फैसला किया गया. उनका यह बयान भी है कि भारत में अर्जित आय भी एनआरआइ टैक्स देंगे. अखबार ने लिखा है कि न्यूजीलैंड में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भ्रष्ट अफसर नपेंगे. मंत्री जोबा मांझी ने कहा है कि सीडीपीओ के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे. वहीं, तपस्वनी एक्सप्रेस में 50 लाख रुपये नकद मिलने व उसकी जांच होने की खबर भी अखबार में है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा