रांची के अखबार : लाॅकडाउन तीन में छूट पर राज्य का फैसला आज संभव, JPSC के कट ऑफ मार्क्स में संशोधन, अन्य खबरें

रांची के अखबार : लाॅकडाउन तीन में छूट पर राज्य का फैसला आज संभव, JPSC के कट ऑफ मार्क्स में संशोधन, अन्य खबरें

प्रभात खबर की आज की लीड स्टोरी है : घर वापसी शुरू, 1176 प्रवासी मजदूर और 970 छात्र लौटे, सीएम बोले सबकी सकुशल वापसी के लिए हम प्रतिबद्ध. अखबार ने लिखा है कि तेलंगाना से प्रवासी श्रमिकों व कोटा से छात्रों को लेकर ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. प्रवासी मजदूरों का मनरेगा में निबंधन का आदेश दिया गया है. कल तिरुवनंतपुरम से भी एक ट्रेन प्रदेश पहुंचेगी. एक दूसरी खबर है कि कोरोना वायरस की जांच तेज करने की तैयारी है और इसके लिए सभी जिलों में मशीन लगायी जाएगी. यह भी उल्लेख है कि रांची व देवघर जिले में दो-दो कोरोना मरीज मिले हैं और राज्य में अबतक कुल केस की संख्या 115 हो गयी है. राशन की कालाबाजारी से जुड़ी खबर है कि 352 डीलरों को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है, 12 का लाइसेंस रद्द किया गया है और 52 पर केस भी दर्ज किया गया है. हजारीबाग के चैपारण से एक खबर है कि कोलकाता से 400 किलोमीटर पैदल चला एक शख्स रास्ते में तोड़ दिया दम. वह शख्स बिहार के रोहतास अपने घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. एक खबर है कि हिंदपीढी में तैनात 339 जवान व अधिकारी आज से क्वरंटाइन किए जाएंगे.

अखबार के कवर पेज 2 पर खबर है कि केंद्र सरकार से मिली सभी छूट झारखंड में मिलने की उम्मीद कम, निर्णय आज. राज्य में इसको लेकर मंथन चल रहा है. अखबार ने लिखा है कि 17 मई तक बढाए गए लाॅकडाउन में ट्रेन, विमान सेवाएं बंद रहेंगी और इस दौरान स्कूल-काॅलेज भी नहीं खुलेंगे. अखबार ने लिखा है कि केंद्र सरकार का दूसरा आर्थिक पैकेज 4.5 लाख करोड़ का हो सकता है. आज बिहार व झारखंड में बारिश के आसार की खबर भी अखबार ने दी है. अंदर के पन्ने पर एक अहम खबर है कि जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के जेपीएससी के कट ऑफ मार्क्स में संशोधन किया गया है. पहले इसीबी वन का अंकर 594 तय किया गया था, उसे घटाकर 593 किया गया. आयोग ने कहा है कि किसी चयनित अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह साक्ष्य के साथ आवेदन दे सकता है. अखबार ने लिखा है कि अधिक अंक लाकर भी अभ्यर्थी को प्राथमिकता वाली सेवा नहीं मिली थी.

हिंदुस्तान की टाॅप बाॅक्स खबर है : दो स्पेशल ट्रेनों से ढाई हजार छात्र-मजदूर रांची पहुंचे. लीड खबर है: ग्रीन, आरेंज जोन में सैलून, घरेलू सहायकों को छूट. एक खबर है कि रांची में कोरोना की रफ्तार थमी, दो दिन में मिले सिर्फ दो पाॅजिटिव. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने व एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाए जाने की खबर संक्षेप में अखबार ने दी है. एक खबर है कि रांची में पांच लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार किए गए. टीपीसी के इन दो उग्रवादियों का नाम सौरभ गंझू व दिनेश गंझू है. अखबार ने यह खबर प्रमुखता से दी है कि उत्तर भारत में चार दिन तेज हवा व बारिश होने के आसार हैं. यह खबर भी है कि प्रधानमंत्री ने राहत पैकेज पर चर्चा की है. तेलंगाना से लौटे श्रमिकों का हाल अखबार ने छापा है, जिसका शीर्षक है कि जिंदा रहने के लिए सड़क से जूठन उठा कर भी खाना पड़ा.

दैनिक जागरण की लीड खबर है : रांची रेड जोन में, 23 जिलों में मिल सकती है सशर्त छूट. खबर में उल्लेख है कि रेड जोन को छोड़ कर आवाजाही की छूट मिलेगी. अखबार में यह खबर भी है कि दूसरे आर्थिक पैकेज की तैयारी तेज हो गयी है. खबर है कि दो स्पेशल ट्रेन से आए 2146 छात्र-मजदूर. सीएम हेमंत सोरेन का बयान है कि कोटा व केरल से आ रही तीन और स्पेशल ट्रेन, सबको घर पहुंचाएंगे. दिल्ली से खबर है कि सीआरपीएफ के 71 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए. यह खबर भी है कि देश में एक दिन में रिकार्ड 2425 कोरोना के मामले मिले और 97 मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi news: अभाविप डीएसपीएमयू इकाई ने मनाया रंग उत्सव, भोजपुरी गायक रितेश पांडे हुए शामिल

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Koderma news: ओपेन ट्रायल में होली चाइल्ड के 5 बच्चे चयनित Koderma news: ओपेन ट्रायल में होली चाइल्ड के 5 बच्चे चयनित
Ranchi news: सरला बिरला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए श्रीधर बी डांडीन
शहीद सदानंद झा शहादत मेला 2025: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
Ranchi news: खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस
Ranchi news: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोली चलाने वाला शूटर दिल्ली से गिरफ्तार
Ranchi news: होली के छुट्टी के बाद आज से विधानसभा बजट सत्र शुरू
Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार