Ranchi news: मेडिका एवं भगवान महावीर हॉस्पिटल ने किया निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
साथ ही निशुल्क बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग विभिन सोसाइटी एवं दफ़्तरों में दी गई
रांची: भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने अपर बाज़ार स्थित शीतल कॉम्प्लेक्स में निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया। शिविर में सौ से अधिक लोगों ने निशुल्क रक्तचाप, ब्लड शुगर, डॉक्टर परामर्श उपलब्ध कराया गया।

भगवान महावीर मेडिका अस्पताल राँची स्वास्थ जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस पहल के तहत अस्पताल की टीम जगह जगह स्वास्थ शिविर का आयोजन कर रही है एवं बीपी, शुगर जैसी जटिल बीमारी के लक्षण को पहचानने के लिए समाज में जागरुकता फ़ैला रही है।
साथ ही भगवान महावीर मेडिका अस्पताल द्वारा निशुल्क बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग विभिन सोसाइटी एवं दफ़्तरों में दी जा रही है जो अचानक हृदयगति रुक जाने पर मदद पहुँचाने में बेहद कारगर साबित होता है।
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
