रांची के अखबारों की बड़ी खबरें, मजदूरों को बाहर जाने के लिए अब लेनी होगी अनुमति, मंदिर का घंटा छूना मना

प्रभात खबर ने आज लीड खबर दी है बाहर जाने वाले मजदूरों को अब सरकार से लेनी होगी मंजूरी: हेमंत सोरेन. झारखंड में लाॅकडाउन खोलने की की प्रक्रिया धीरे-धीरे चल रही है. अब राज्य में आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं है.

अनलाॅक वन के तहत आठ जून से खुलने जा रहे मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत घंटे छूने पर प्रतिबंध रहेगा. रेस्त्रां में आधे से कम लोग मौजूद रहेंगे. कार्यालय में आम आवाजाही नहीं होगी. मंजूरी के बाद ही लोग जा सकेंगे.
कोकर में रहने वाले पूर्व फौजी की मौत हो गयी. वे कोरोना से पीड़ित थे, लेकिन परिवार वालों ने बात छिपायी. झारखंड में 59 नए संक्रमितों के साथ कुल संख्या 840 हो गयी.
विमान से 188 श्रमिकों को अंडमान से एयरलिफ्ट कराया गया व उन्हें सुरक्षित झारखंड लाया गया.
हिंदुस्तान ने लीड में यातायात संबंधी खबर को जगह दिया है और इसका शीर्षक है : निजी वाहनों को पूरे राज्य में छूट. दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब पास जरूरी नहीं, लेकिन आने के लिए लेनी होगी अनुमति. परिवहन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है.
सुप्रीम कोर्ट ने लाॅकडाउन में कर्ज की इएमआइ चुकाने पर छूट देने के एवज में उस राशि पर अतिरिक्त ब्याज लगाने पर नाराजगी जतायी है.
देवघर में आर्थिक तंगी की वजह से एक नाबालिग ने अपनी मां व दिव्यांग बहन की गला रेत कर हत्या कर दी. लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी से घरेलू कलह बढ गया था.
केसीबी काॅलेज, बेड़ो के तीन शिक्षकों को फर्जी सर्टिकिकेट मामले में बरखास्त कर दिया गया.
वन विभाग की रिपोर्ट पर जाधवपुर विश्वविद्यालय ने मुहर लगायी है कि झारखंड के 84 चैकडेम के पानी बोतलबंद पानी से अधिक शुद्ध हैं.
दैनिक भास्कर ने उद्योगपति राजीव बजाज की राहुल गांधी से बातचीत को प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा है. राजीव बजाज के हवाले से इसका शीर्षक है: लाॅकडाउन कोरोना को हराने के लिए लगाया था, लेकिन इसने तो हमारी अर्थव्यवस्था को ही जमीन पर ला दिया.
एक खबर है कि रिम्स में सूचना देना भूले डीसी, डाॅक्टर दो दिन तक कोरोना संक्रमित का करते रहे इलाज. वह रिटायर्ड फौजी थे और उनकी मौत हो गयी. कोरोना से सूबे में यह आठवीं मौत है. रिम्स के न्यूरो आइसीयू वार्ड को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है.