मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 17 अप्रैल को मतदान, JMM से हफीजुल की उम्मीदवारी तय

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार, मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और वोटों की गिनती पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतों के साथ दो मई को होगी।
Voting for by-polls to two parliamentary constituencies of Andhra Pradesh and Karnataka and 14 constituencies in various States to be held on 17th April: Election Commission of India pic.twitter.com/CahOU7CLNI— ANI (@ANI) March 16, 2021
चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड की मधुपुर सीट सहित विभिन्न राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। गुजरात, कर्नाटक, नागालैंड, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना व उत्तराखंड की विभिन्न सीटों पर भी 17 अप्रैल को ही वोटिंग करायी जाएगी। इन सीटों के लिए 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 30 मार्च तक नामांकन किया जा सकेगा और 31 मार्च को नामांकन की स्क्रूटनी होगी, जबकि तीन अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
मालूम हो कि झारखंड की मधुपुर सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। अंसारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और बाद में उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाद के दिनों में हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को अपने कैबिनेट में शामिल किया और उन्हें मंत्री बनाया व वही विभाग दिए जो उनके पिता के पास था। हफीजुल अंसारी अभी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में यह लगभग तय है कि वही मधुपुर से झामुमो के उम्मीदवार होंगे, जिन्हें कांग्रेस व राजद का समर्थन भी हासिल होगा। जबकि भाजपा एक बार फिर यहां से पूर्व मंत्री राज पलिवार को उम्मीदवार बना सकती है। राज पलिवार पूर्व में भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।