झारखंड सीआईडी का लागू हुआ ड्रेस कोड, डीजीपी और सीआईडी एडीजी ने किया लोकार्पण
On

रांचीः झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग (Crime research wing) के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है. राज्य के कार्यकारी डीजीपी एमवी राव (Executive DGP MV Rao) और सीआईडी एडीजी अनिल पलटा ने सीआईडी के नए नेवी ब्लू जैकेट का लोकार्पण किया है. पहले की अपेक्षा अब झारखंड सीआईडी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी एक ड्रेस में नजर आयेंगे.

आपको बता दें कि सीआईडी राज्य कई महत्वपूर्ण जांच में जुटी है. राज्य सरकार सीआईडी को सीबीआई की तर्ज पर विकसित करना चाहता है. इस कार्य में सीआईडी के एडीजी अनिल पलटा (ADG Anil Palta) लगातार कार्य कर रहे हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand