कश्मीर : त्राल मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, हथियार व गोलाबारूद बरामद

पुलवामा : पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अंतर्गत नागबेरिन त्राल के ऊपरी इलाके वाले जंगल में शनिवार सुबह एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित बताए गए हैं, हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पायी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
JeM #terrorist Wakeel Shah neutralised in today’s #encounter. He was involved in #killing of Sh Rakesh Pandita (BJP leader): IGP Kashmir@JmuKmrPolice— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 21, 2021
जानकारी के अनुसार अवंतीपोरा पुलिस को त्राल के नागबेरिन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 42 आरआर एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर किया। सुरक्षाबल जैसे ही जंगली क्षेत्र के भीतर तक गए, वहां छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
#TralEncounterUpdate: 03 unidentified #terrorist affiliated with proscribed #terror outfit JeM killed. #Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/w528xq1P9G
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 21, 2021
शुरुआती गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन आतंकियों ने हथियार डालने से मना कर दिया और गोलीबारी तेज कर दी। इस बीच जवाबी कार्रवाई में जैश.ए.मोहम्मद आतंकी संगठन के तीनों आतंकी मारे गए। मारे गए तीनों आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है लेकिन वे स्थानीय बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने जंगली क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद अगर किसी और आतंकी से सामना नहीं होता है तो इस अभियान को समाप्त कर दिया जाएगा।