दुमका : जे-टेट पास अभ्यर्थियों ने स्टीफन मरांडी को ज्ञापन सौंप कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की

दुमका : जे-टेट पास शिक्षक बहाली मोर्चा 2016 की दुमका जिला इकाई ने महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी को गुरुवार को उनके निजी आवास बाढ़ाबाँध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उतीर्ण अभ्यर्थियों की शिक्षक नियुक्ति प्रारंभ करने की दिशा में पहल करने की माँग की है। विधायक को इस बाबत मुख्यमंत्री के नाम माँग पत्र अभ्यर्थियों ने सौंपा है।

विधायक को माँग पत्र देकर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने, 2019 के सभी रिक्त पदों को भरने , झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत ही नियुक्ति करने तथा विलय के नाम पर बंद किए गए विद्यालयों को पुनः खोले जाने की माँग की गई है।
विधायक को ज्ञापन सौंपने वालों में जे-टेट पास शिक्षक बहाली मोर्चा 2016 के दुमका जिला इकाई के अध्यक्ष सेवेन मुर्मू, कोषाध्यक्ष आनंदकुमार गुप्ता, संजय कुमार, देवीलाल मुर्मू आदि शामिल थे।