मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज पर्चा भरेंगे भाजपा के गंगा नारायण, मौजूद रहेंगे कई दिग्गज

रांची : झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह सोमवार को 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उन्हें इस सीट के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। सिंह पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए थे।

गंगा नारायण सिंह के नामांकन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि मधुपुर सीट हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण खाली हुई थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद मंत्री व झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी की पिछले साल मौत हो गयी थी।
मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनके निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन को अपनी सरकार में मंत्री बनाया और फिर वहां से चुनाव में भी उतारा है। हफीजुल हसन झामुमो-कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला गंगा नारायण सिंह से होगा।