पश्चिम बंगाल : भवानीपुर में प्रचार के आखिरी दिन भिड़े भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ता, दिलीप घोष से बदसलूकी

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर में प्रचार के आखिरी दिन भिड़े भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ता, दिलीप घोष से बदसलूकी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा में उपचुनाव में सोमवार को प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की की और भाजपा की बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष से बदसलूकी भी की गयी। इस घटना के बाद सोमवार को भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसी बीच भाजपा ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरे हैं, इसलिए वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा का आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की। यहां तक कि भाजपा सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार भी किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझे हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक सुरक्षागार्ड को अपनी पिस्तौल तक निकालनी पड़ी। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने तृणमूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


सोमवार को भाजपा की आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि भवानीपुर में भाजपा की व्यापक पहुंच ने तृणमूल को बेचैन कर दिया है। नेताओं को प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे कितने लोगों को रोक पाएंगे। भाजपा के नेता क्षेत्र के कोने.कोने में फैले हुए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता बड़ी संख्या में भाजपा को समर्थन के लिए तैयार है।

सांसद दिलीप घोष ने कहा कि लड़ाई तगड़ी है। तृणमूल डरी हुई है, इसलिए वह हाथापाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद अर्जुन सिंह प्रचार कर रहे थे। तृणमूल के कुछ लोग उनके पीछे लग गए। गो बैक के नारे लगाए। उनके साथ धक्कामुक्की की और मोहल्ले से बाहर निकाल दिया। घोष ने कहा कि तृणमूल के लोग भाजपा की जमानत जब्त होना बता रहे थे। आज ममता बनर्जी का पूरा मंत्रिमंडल भवानीपुर में लगा है। मंत्री सड़क पर डेरा जमाए हैं। उन्होंने कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं। हम डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। अत्याचार, हिंसा और तानाशाह के खिलाफ भाजपा वोट मांग रही है। उन्होंने बंगाल की इमेज आतंकवाद की बना दी है। यह छवि हो गई है कि यहां कटमनी, सिंडीकेट चलता है। भ्रष्टाचर चरम पर है। लोग यहां एक बार आने के बाद फिर से आने पर डरते हैं।

इस बीच धक्कामुक्की का वीडियो पोस्ट करते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव एक लाख के अंतर से जीतने का इतना भरोसा है तो फिर क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी क्यों हो रही है। बंगाल भाजपा नेताओं का घेराव क्यों किया जा रहा है। क्या उन्हें भवानीपुर में भी नंदीग्राम दोहराने का डर है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार