पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण का मतदान, 10 बजे तक 16.27 प्रतिशत मतदान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य के 6 जिलों की 45 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है उनमें उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग, नदिया, काल्मिपोंग, पूर्व वर्दमान, जलपाईगुड़ी जिले शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, सुबह 10 बजे तक पश्चिम बंगाल में 16.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में सुबह 10 बजे तक 16.27% मतदान हुए हैं: चुनाव आयोग #WestBengalPolls— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2021
कोरोना संक्रमण के बावजूद पश्चिम बंगाल में मतदान के महापर्व में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं और बूथ पर कतारें लगी हुई हैं।
तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने उत्तर 24 परगना जिले के कमरहटी में आज मतदान किया और मतदान से पहले उन्होंने पूजा अर्चना भी की।
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना ज़िले में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज विधानसभा की 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। #WestBengalPolls pic.twitter.com/tuc6C4YEPd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2021
वहीं, कूचबिअहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित आडियो क्लिप को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराएगा।
कूचबिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बीजेपी आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2021
वहीं, चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार की समय सीमा को सीमित कर दिया है। शुक्रवार शाम जारी गाइडलाइन के अनुसार, शाम साते बजे तक ही प्रचार किया जा सकेगा। शाम सात बजे से सुबह 10 बजे तक प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रचार के समय को शाम 7 बजे तक सीमित किया है। शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार नहीं होगा: चुनाव आयोग pic.twitter.com/99QPv8mYGw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2021