…यह पैसा हमारा है, भाजपा नेताओं के बाप का नहीं : अभिषेक बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग और वार-प्रतिवार जारी है। ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल पश्चिम बंगाल केंद्र को 75 हजार करोड़ रुपये भेजता है। पर, जब अफान राहत की बात आती है तो केंद्र राज्य को मात्र 1000 करोड़ भेजता है।
Every year, West Bengal sends Rs 75,000 crores to the Central government. But when they send Rs 1,000 crores for Amphan relief, BJP leaders say it has been sent by Modi Ji. This is our money, not of fathers of BJP leaders: TMC MP Abhishek Banerjee in Alipurduar pic.twitter.com/3UuYfh7MlW— ANI (@ANI) March 31, 2021
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उस पर भी भाजपा के नेता कहते हैं कि यह पैसा मोदी जी ने भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि यह पैसा हमारा है, यह भाजपा नेताओं के बाप का पैसा नहीं है।
Amit Shah always mentions the word ‘ghuspethia’ (infiltrators) during campaigning in Bengal. Who is responsible for that when BSF is guarding the International border and it comes under Amit Shah’s ministry. Amit Shah & BSF DG should resign for this: TMC MP Abhishek Banerjee
— ANI (@ANI) March 31, 2021
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अमित शाह हमेशा घुसपैठिया शब्द का जिक्र बंगाल के चुनाव प्रचार में करते हैं। इसके लिए आखिर जिम्मेवार कौन है। बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहा है और यह अमित शाह के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसलिए अगर घुसपैठ हो रहा है तो अमित शाह और बीएसएफ के डीजी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।