Simdega News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने विस चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
वाहनों की गहन चेकिंग/नगद पैसा/अवैध शराब/अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी करने का निर्देश
By: Subodh Kumar
On

सिमडेगा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अंतर्राज्जीय समीक्षा बैठक आहूत की गई. बैठक में डीआईजी अनूप बिरथरे द्वारा कई निर्देश दिए गए.
सिमडेगा: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर अनूप बिरथरे, भा0पु0से0, पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0 क्षेत्र, राँची की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त, सिमडेगा के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा, ASP सुंदरगढ़(उड़ीसा), SDO सुंदरगढ़(उड़ीसा), DYSP सुंदरगढ़(उड़ीसा), DYSP जशपुर ( छत्तीसगढ़), उत्पाद अधीक्षक, सिमडेगा/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिमडेगा, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) सिमडेगा, सिमडेगा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अंतर्राज्जीय समीक्षा बैठक आहूत की गई.

Edited By: Subodh Kumar