झामुमो के माध्यम से राजद झारखंड से खनिज संपदा की तस्करी करना चाहती है: रविंद्र राय

रविंद्र राय बोले- भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को जन्म दिया

झामुमो के माध्यम से राजद झारखंड से खनिज संपदा की तस्करी करना चाहती है: रविंद्र राय
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते रविन्द्र राय.

रविंद्र राय ने कहा कि कोल्हान से झामुमो का सारा चेहरा गायब हो गया. कोल्हान क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लहर चारों ओर दिखाई दे रही है. यहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अद्भुत था. आदिवासियों में जो नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी, उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कोल्हान में इस बार झामुमो शून्य पर पहुंचने वाली है.

रांची: भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने सोमवार को मारू टावर स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के पहले चरण का चुनाव 43 विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को जन्म दिया. झारखंड प्रदेश का निर्माण किया. भाजपा इस संकल्प के साथ झारखंड में काम करती है कि जिसका हमने निर्माण किया है, उसको संरक्षण देंगे, उसकी प्रगति करेंगे. उसका हर प्रकार से समुचित विकास करेंगे. जनता इस भावना से यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भारतीय जनता पार्टी भागीदार बनाएं. प्रथम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रचार अभियान चलाया वह अद्भुत रहा है. प्रधानमंत्री की चार सभाएं हुई. उन सभाओं में जिस प्रकार जनता ने भागीदारी दिखाई, उससे साफ हो गया है कि जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है, भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करती है. 

केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा के मुख्यमंत्री का दौरा हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस चुनाव के प्रचार अभियान में अपनी सहभागिता दी. प्रथम चरण के चुनाव अभियान में मैंने यह महसूस किया कि झारखंड की जनता इंडी गठबंधन की सरकार से पूरी तरह से निराश हो चुकी है. इंडी गठबंधन में मुख्य रूप से शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद हैं. राजद तो झारखंड विरोधी पार्टी रही, लेकिन इस चुनाव में उसकी सक्रियता चौंकाने वाली है. पिछले कई वर्षों से बीमार लालू प्रसाद ने कोडरमा में जनता से कहा कि कोडरमा में राजद का रास्ता खोल दीजिए. झारखंड में कोडरमा में वह अपना खाता खोल रहे हैं. राजद झामुमो के माध्यम से कोडरमा के रास्ते पूरे झारखंड से खनिज संपदा की तस्करी करना चाहती है. 

डॉ. राय ने कहा कि झामुमो के साथ मिलकर झारखंड के आर्थिक जीवन पर हमला करने का रास्ता राजद की रणनीति में दिखाई देता है. झारखंड की जनता इसे सावधानीपूर्वक देखें. मुझे लगता है की प्रथम चरण का चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है. झारखंड विरोधी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोल्हान से झामुमो का सारा चेहरा गायब हो गया. कोल्हान क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लहर चारों ओर दिखाई दे रही है. यहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अद्भुत था. आदिवासियों में जो नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी, उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. कोल्हान में इस बार झामुमो शून्य पर पहुंचने वाली है. फिर से भारतीय जनता पार्टी वहां विजय श्री की ओर जा रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद और जेएमएम की बैसाखी पर अपना राजनीतिक नैय्या पार करना चाहती है. इस चुनाव में पूरी तरह से उसकी हवा निकल गई है. उसके राष्ट्रीय स्तर के आए नेताओं ने विवादास्पद बयान दिए. उनकी बात से पता लगा कि झारखंड के बारे में कांग्रेस को उनके नेतृत्व को कोई ज्ञान ही नहीं है. उनको विधानसभा का ज्ञान नहीं, क्षेत्र का ज्ञान नहीं, भौगोलिक संरचना का ज्ञान नहीं. कांग्रेस प्रथम चरण के चुनाव में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. पूरी तरह से असफल हो चुकी है. और अब वह कोशिश कर रही है कि ऐसे क्षेत्रीय दल जो राजनीतिक साजिश के तहत काम कर रहे हैं, उसे सहारा बनाकर अपना राजनीतिक बेड़ा पार करें. इन दलों का गठबंधन भी इस प्रथम चरण के चुनाव में टूट गया. राजद के उम्मीदवार और कांग्रेस के उम्मीदवार छतरपुर में लड़ रहे हैं. कई स्थानों पर ये स्थिति है.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता

समाजवादी पार्टी के साथ पारिवारिक रिश्ते हो सकते हैं, लेकिन चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी ने भी इंडी गठबंधन से अलग हटकर के अपने कई उम्मीदवार खड़ा किए हैं. लाल झंडा के साथ भी यही स्थिति है. लाल झंडा धारी लोग कहीं दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान

उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने का सही अवसर आया है. जिन लोगों ने नकाब पहनकर रक्षक बनाकर के भक्षक का काम कर रहे थे ,उनके चेहरा बेनकाब हो चुका है. भाजपा के बेरोजगारों को ₹2000 देगी. गोगो दीदी में 2100 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. प्रतिमा ₹500 में सिलेंडर दिया जाएगा. स्वीकृत पदों पर नियुक्तियां होगी. निजी क्षेत्र में प्रतिवर्ष एक लाख नए रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं जाएंगे. पक्के मकान दिए जाएंगे. पंचप्रण के अतिरिक्त 25 महत्वपूर्ण संकल्प को पूरा करने की वचनबद्धता को हम फिर से एक बार दोहराते हैं. भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो झारखंड में रहने वाले आदिवासी, सदान, पिछड़ा,  अगड़ा, व्यापारी, उद्यमी, नौजवान सबके संवैधानिक अधिकारों का और मानसम्मान की रक्षा करेगी. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज को जोड़कर चलना चाहती है. इसलिए लोगों से अपील है वे भाजपा को कमल फूल छाप, आजसू उम्मीदवार को केला, लोजपा और जदयू को विजय बनाएं.

यह भी पढ़ें Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी तारिक इमरान मौजूद थे. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा