Ranchi News: जीडी गोयनका स्कूल में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कक्षा तीन से आठ के सैंकड़ो बच्चों ने किया योग का अभ्यास

योग गुरु आर्य प्रहलाद भगत ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के आसान और प्राणायाम का अभ्यास कराया. योग प्रशिक्षण शिविर में उत्तनपाद, वृक्षासन, गरुड़ आसान, योगनिंद्रासन, पद्मासन अनुलोम विलोम,कपूत सहित कई तरह के योगा अभ्यास विद्यार्थियों को कराए गए.
रांची: नामकुम रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्कूल के निदेशक मदन सिंह, उप निदेशक अमन सिंह, स्कूल के प्रचार्य डॉ. सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. योग गुरु आर्य प्रहलाद भगत ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के आसान और प्राणायाम का अभ्यास कराया. योग प्रशिक्षण शिविर में उत्तनपाद, वृक्षासन, गरुड़ आसान, योगनिंद्रासन, पद्मासन अनुलोम विलोम,कपूत सहित कई तरह के योगा अभ्यास विद्यार्थियों को कराए गए.
