Ranchi News: जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मिलेगी मान्यता, जानें कैसे करें आवेदन
15 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
.jpg)
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बादल राज के द्वारा जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रभाग प्रभारी भी उपस्थित थे.

जानकारी हो कि 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना है. प्राप्त आवेदन को ऑनलाइन स्क्रुटनी जिला स्तर पर 20 जनवरी तक किया जाएगा. जिला स्तर ऑनलाइन स्क्रुटनी में सफल विद्यालय का 20 फरवरी 2024 तक फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा. 20 फरवरी 2025 तक जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर फील्ड वेरिफिकेशन में सफल विद्यालय को मान्यता प्रदान की जाएगी. असफल विद्यालय को उन्हें कारण सहित सूचित किया जाएगा.