Ranchi News: ट्रैफिक थानों ने काम करना किया शुरू, संभालने लगे यातायात व्यवस्था
चारों यातायात थानों के प्रभारी नियुक्त

वर्तमान में दो-दो जवानों की प्रतिनियुक्ति इन सभी थानों में की गयी है. वर्तमान में सभी थानों के एक कमरे में यातायात थाना चलेगा. बिल्डिंग बन जाने के बाद यातायात थाना अलग हो जायेगा.
रांची: गृह विभाग से अधिसूचना जारी होने के बाद चारों यातायात थानों (डोरंडा, डेलीमार्केट, खेलगांव व पंडरा थाना) ने मंगलवार से काम करना शुरू कर दिया है. इन चारों यातायात थानों के प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं. यातायात थाना डोरंडा के प्रभारी गंगाधर सिंह, खेलगांव के रामेश्वर उपाध्याय, पंडरा के सुनील कुमार गौंड तथा डेलीमार्केट के थाना प्रभारी पवन कुमार रजक बनाये गये हैं. थाना प्रभारियों के साथ वर्तमान में दो-दो जवानों की प्रतिनियुक्ति इन सभी थानों में की गयी है. वर्तमान में सभी थानों के एक कमरे में यातायात थाना चलेगा. बिल्डिंग बन जाने के बाद यातायात थाना अलग हो जायेगा. यह जानकारी यातायात एसपी कैलाश करमाली ने दी.

नए यातायात थानों का क्षेत्र
- खेलगांव यातायात थाना: खेलगांव चौक, बीआईटी मेसरा, विकास चौक, ओरमांझी चौक, टाटीसिलवे चौक.
- पंडरा यातायात थाना: पिस्का मोड़, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक, कटहल मोड़, दलादली चौक.
- डेली मार्केट यातायात थाना: रतन पीपी, वूल हाउस, काली मंदिर, सर्जना चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, फिरायालाल चौक, शहीद चौक, सुजाता चौक, रेडियम चौक, एसएसपी आवास चौक के पहले एसबीआई मेन ब्रांच शिव मंदिर कटिंग तक और अपर बाजार.
- डोरंडा यातायात थाना: राजेंद्र चौक, जैप-वन, नेपाल हाउस, घाघरा ब्रिज, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू कटिंग से सहजानंद चौक से पहले तक, पुराना हाइकोर्ट, मेकन चौक, एजी मोड़, जेवियर स्कूल मर्मांड, हिनू चौक, एयरपोर्ट चौक और बिरसा चौक.
पुराने यातायात थानों का क्षेत्र
- लालपुर यातायात थाना: अलबर्ट एक्का चौक से ओल्ड हजारीबाग रोड, कोकर चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली, कांटाटोली से बहूबाजार तक. चडरी से जेल चौक, करम टोली चौक, बोड़ेया, रिम्स चौक से बूटी मोड़.
- गोंदा यातायात थाना: कांके रोड, हॉटलिप्स चौक से कचहरी तक, न्यू मार्केट से सहजानंद चौक तक, रातू रोड से पिस्का मोड़ बॉर्डर तक.
- जगन्नाथपुर यातायात थाना: धुर्वा से लेकर राजेंद्र चौक तक, एचइसी गेट से हरमू बाइपास रोड, सहजानंद चौक से हरमू पावर हाउस पुल तक, जगन्नाथपुर मंदिर मोड़ से नगड़ी तक.