Ranchi News: 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक को लेकर शौंडिक संघ ने की समीक्षा
कार्यक्रम की तैयारी पर हर एक बिंदुओं पर की विस्तृत वार्त्ता
प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु ने झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा आयोजित सफल कार्यक्रम की तैयारी पर हर एक बिंदुओं पर सिलसिलेवार विस्तार से वार्त्ता की.
रांची: झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता अपने संयुक्त सचिव आनंद प्रसाद गुप्ता, झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु के साथ आज एक भेंटवार्ता हुई. भेंटवार्ता में 11 जनवरी को रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह के कार्यक्रम की पूरी तैयारी की समीक्षा कर झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा पूर्व में किया गया राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह की सफल आयोजन के अनुभव का आदान प्रदान किया.
प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु ने झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा आयोजित सफल कार्यक्रम की तैयारी पर हर एक बिंदुओं पर सिलसिलेवार विस्तार से वार्त्ता की. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक संघ द्वारा रायपुर में होने वाली अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य रायपुर छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है ये झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ का कर्तव्य बनता है कि कार्यक्रम की सफल आयोजन से पूरे सुंडी/ शौंडिक समाज गौरवान्वित एवं लाभान्वित होगा. उन्होंने कहा कि रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह की सफलता और वहां मौजूद प्रतिनिधियों के द्वारा पूरे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर समाज के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक एक साकारात्मक संदेश पहुंचेगा.
इस दौरान भेंट वार्ता सह समीक्षा बैठक में उपस्थित उदय साहु की अर्धांगिनी जयश्री साहु जी (प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा,) राष्ट्रीय सुंडी समाज जमशेदपुर से आए प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, कोशाध्यक्ष रबिंद्र मंडल, प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिलिप नाथ साहु, गढ़वा जिला शौंडिक संघ के अशोक कुमार भी मौजूद थे.