रांची के प्रमुख अखबारों की आज की सुर्खियां, धौनी खोलेंगे अकादमी, सीएम से मिले बसपा एमएलए


प्रभात खबर ने अंदर के पन्ने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा गृहनगर जमशेदपुर में क्रिकेट खेलने की तसवीर छापी है. मुख्यमंत्री छठ की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान एक ग्राउंड पर पहुंचे थे और बल्ला थाम लिया. अखबार ने खबर दी है कि पटाखों की वजह से इस बार प्रदूषण बढा लेकिन शोर कम हुआ. अखबार ने 30 अक्तूबर को छठ स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की भी खबर दी है.
हिंदुस्तान ने दिवाली पर प्रमुख शहरों के प्रदूषण के हाल को बड़ी खबर बनाया है. अखबार ने लिखा है कि प्रदूषण तिगुना हो गया. अखबार ने बगदादी के मारे जाने की भी खबर दी है. हिंदुस्तान एवं प्रभात खबर ने बगदादी पर संपादकीय पेज पर लीड आलेख भी छापा है.
हिंदुस्तान ने एक एक्सक्लूसिव खबर दी है कि समुद्री बाढ से तटीय इलाकों में तबाही का खतरा बढा है. इससे 8.7 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. भारत के लिए यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि यहां तटीय क्षेत्र का विस्तार बहुत अधिक है. अपना देश तीन ओर से समुद्र से घिरा है.
दैनिक भास्कर ने धनबाद के नगर आयुक्त पर पत्नी द्वारा लगाये गये आरोपों पर खबर दी है. अखबार ने इसे पहले पन्ने की टाॅप बाॅक्स स्टोरी बनाया है. धनबाद के नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप की दूसरी पत्नी गीताली वर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें पत्नी का अधिकार नहीं दिया और बेटे को भी अधिकार नहीं दे रहे हैं. गीताली वर्मा ने रामगढ के एसपी एवं गृह सचिव को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
भास्कर ने यूरोपीय यूनियन के 27 सांसदों के आज के जम्मू कश्मीर के प्रस्तावित दौरे को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. यह आज एक अहम घटनाक्रम है. इस अखबार ने पलामू में भूमि अधिग्रहण किए बिना 12.6 करोड़ रुपये की निकासी को अहम खबर बनाया है. इस मामले में भू अर्जन अधिकारी, नाजिर एवं बैंक मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया है
दैनिक जागरण ने शहर की मिठाई व मीट दुकानों की ग्रेडिंग किए जाने की खबर को पहले पन्ने पर टाॅप बाक्स में छापा है. यह उसकी एक्सक्लूसिव स्टोरी है. इस अखबार ने बगदादी के मारे जाने की खबर को लीड बनाया है. दिवाली के दिन हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट किए जाने को भी जागरण ने पहलीे पन्ने पर जगह दी है. चुनाव से पहले दल-बदल की तेज हुई कवायद की अगली कड़ी के रूप में इस मुलाकात को देखा जा रहा है.