Ranchi News: रांची सिटीजन फोरम से 53 वार्डों में जुड़े 10 हजार से अधिक सदस्य
53 वार्ड में 31 सदस्यीय वार्ड समिति गठित करने का निर्णय
विगत कई वर्षों से लंबित पड़े नगर निकाय चुनाव को यथाशीघ्र करवाने की पहल करने पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान पूर्व में 53 वार्ड अंतर्गत गठित वार्ड समिति को 31 सदस्यीय वार्ड समिति के रूप में विस्तारित करने को लेकर निर्णय लिया गया.
रांची: रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों की एक बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में अपर बाजार के लालजी हिरजी रोड़ स्थित मानसरोवर बिल्डिंग में हुई. बैठक में विगत कई वर्षों से लंबित पड़े नगर निकाय चुनाव को यथाशीघ्र करवाने की पहल करने पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान पूर्व में 53 वार्ड अंतर्गत गठित वार्ड समिति को 31 सदस्यीय वार्ड समिति के रूप में विस्तारित करने को लेकर निर्णय लिया गया. इसके लिए जनवरी, 2025 में सभी 53 वार्ड के वार्ड संयोजकों और सह-संयोजकों के साथ एक बैठक आहूत कर इस कार्य को संपन्न करवाने का निर्णय लिया गया.