मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त का इंतजार अब होगा खत्म, इस दिन मिलेंगे रुपये
अगली किस्त जारी करने की प्रशासनिक तैयारियां हो चुकी हैं शुरू
महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस योजना के स्वीकृत आदेश के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेज दी है। यह विभाग मुख्यमंत्री के ही अधीन है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि महिलाओं के खातों में मंइयां सम्मान योजना के पैसे जल्द ही पहुंचने लगेंगे.
रांची: मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, योजना की लाभुक महिलाओं के खाते में 28 दिसंबर तक योजना की पांचवी किस्त 2500 रुपये की राशि भेजी जायेगी. इस किस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जारी किये जाने की बात सामने आ रही है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
दरअसल, द्वितीय अनुपूरक बजट को राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। इसके बाद विधि विभाग ने अधिसूचना जारी की और वित्त विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया। महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस योजना के स्वीकृत आदेश के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेज दी है।
यह विभाग मुख्यमंत्री के ही अधीन है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि महिलाओं के खातों में मंइयां सम्मान योजना के पैसे जल्द ही पहुंचने लगेंगे. लगभग 55 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। नोडल विभाग (महिला एवं बाल विकास) ने मुख्यमंत्री से तारीख तय करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस से पहले लाभुकों के खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे।