Ranchi News: झामुमो में कई घरेलू महिलाएं हुयीं शामिल, महुआ माजी ने पार्टी में किया स्वागत
सीएम हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित हो कर थामा झामुमो का दामन
.jpg)
महिलाओं ने कहा, हेमंत सोरेन जी और विधायक कल्पना सोरेन जी ने महिला हितों में जो कार्य किया है, वह सराहनीय है और घरेलू महिलाओं का उज्जवल भविष्य झारखंड मुक्ति मोर्चा में ही है. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहे हैं.
रांची: राज्यसभा सांसद एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री डॉ॰ महुआ माजी ने रांची विधानसभा क्षेत्र के रातू रोड स्थित मोहल्ले में घरेलू महिलाओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल कराया. मौके पर उन्होंने महिलाओं पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी.

मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष वीर शिबू सोरेन के नक्शे कदम पर चलकर झारखंड को हमेशा आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. महिला हितों में उन्होंने जो कार्य किया है, उससे झारखंड की महिला अपने उज्जवल भविष्य को लेकर बहुत ही खुश है. विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन लगातार प्रयासरत हैं झारखंड को पूरे देश में अग्रिम श्रेणी पर पहुंचाने के लिए. आइए हम सब मिलकर विकसित झारखंड बनाने में अग्रसर होकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों को मजबूत करें और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नन्द किशोर सिंह चंदेल और सोमू बनर्जी ने अपना योगदान दिया. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का नेतृत्व मोनी मुखर्जी ने किया, साथ में लखी देवी,रूपा कविराज,सीमा शर्मा,मंजूरी भट्टाचार्य,रीना देवी ,सरोज शर्मा,उषा देवी ,अनीता देवी,नुपुर देवी,मंगला गोस्वामी,रिया राय,ममता चक्रवर्ती,सरिता पांडे,सीमा शर्मा,रीना शर्मा,चंदा मुखर्जी,पुतुल मुखर्जी,दीपाली कविराज और शोभा देवी सहित अनेकों घरेलू महिलाओं का भी योगदान रहा.