Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने विस चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक
अंतरराज्यीय चेक पोस्ट को सक्रिय करने का सख्त निर्देश

डीआईजी ने चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. डीआईजी ने सुरक्षा बलों को जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है.
रांची: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड में आचार संहिता लागू कर दी गई है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रविवार को रांची रेज डीआईजी अनूप बिरथरे ने विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई. इस अवसर पर डीआईजी ने चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. डीआईजी ने सुरक्षा बलों को जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है.
