Ranchi News: देवेंद्रनाथ महतो ने राहे प्रखंड के कार्यकर्ताओं संग की चुनावी समीक्षा बैठक
बैठक में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बूथ प्रभारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए क्षेत्र की सेवा की जायेगी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विचारधारा को जन-जन तक प्रसारित किया जाएगा.
रांची: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने सिल्ली विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की. सिल्ली विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने यह समीक्षा बैठक शनिवार को ग्रास कोर्ट मैदान डोकाद में किया. बैठक में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बूथ प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान राहे प्रखंड की विभिन्न पोलिंग स्टेशनों में पड़े मतदान एवं संगठन के त्रुटि पर चर्चा परिचर्चा की गयी.
बैठक के दौरान प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए क्षेत्र की सेवा की जायेगी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विचारधारा को जन-जन तक प्रसारित किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि संगठन की ओर से कल रविवार को सिल्ली प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जाएगा, साथ ही पार्टी में जोश का संचार किया जाएगा.