YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, 67 लाख कैश बरामद
छापेमारी में 67 लाख कैश समेत निवेश के कागजात भी बरामद
मंगलवार को नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अब तक 67 लाख रुपये नकदी और जमीन में निवेश करने के कागजात पुलिस ने बरामद किये.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चौकसी बरत रही है ताकि विधानसभ चुनाव को धन-बल से प्रभावित न कराया जा सके और निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान हो. इसको लेकर प्रशासन वाहन चेकिंग सहित छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने मंगलवार को नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक अवैध नकदी की सूचना पर नामकुम स्थित यूनिवर्सिटी, मां कलावती अस्पताल और चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी स्थित संचालक के आवास में छापेमारी की गयी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमारी के दौरान अब तक 67 लाख रुपये नकदी और जमीन में निवेश करने के कागजात बरामद किये गये हैं। पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को इससे पूर्व रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में भी छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद किया था।