YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, 67 लाख कैश बरामद
छापेमारी में 67 लाख कैश समेत निवेश के कागजात भी बरामद
By: Subodh Kumar
On

मंगलवार को नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अब तक 67 लाख रुपये नकदी और जमीन में निवेश करने के कागजात पुलिस ने बरामद किये.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चौकसी बरत रही है ताकि विधानसभ चुनाव को धन-बल से प्रभावित न कराया जा सके और निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान हो. इसको लेकर प्रशासन वाहन चेकिंग सहित छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने मंगलवार को नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

Edited By: Subodh Kumar