नामांकन शुरू, पहले दिन रामटहल समेत 6 लोगों ने फॉर्म खरीदा, 13, 14 व 17 को अवकाश
On

रांची: झारखंड की चार लोकसभा सीटों रांची, खूंटी, हजारीबाग व कोडरमा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करने के साथ ही बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो गया। देश में पांचवें व झारखंड के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी। पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा। जिनमें डॉ. चाइना मिंज, जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत महतो, राजेश कुमार, सतीश सिंह और रामटहल चौधरी शामिल हैं।
रांची के उपायुक्त राय महिपत रे ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी के लिए नामांकन फॉर्म का मूल्य 25 हजार व एससी- एसटी के लिए 12500 रुपये है, जिसे नाजिर के जरिये रसीद के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ अधिकतम तीन वाहनों व पांच लोग ही आ सकते हैं। इनसभी को ड्रॉप गेट से पैदल चलकर अंदर आना होगा। डीसी ने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र में 2376 बूथ हैं। महिलाओं की सुविधा को देखते हुये इनका बूथ सामान्यतः नगर निगम क्षेत्र में ही बनाया गया है।
मांडर में 29 अप्रैल को मतदान होगा, लिहाजा 28 को मोराबादी से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा। अड़की के कुछ बूथों के लिए 4 मई व अन्य बूथों के लिए पोलिंग पार्टी 5 मई को जाएगी। मौके पर व्यय पर्ववेक्षक मानसी त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव में सभी को सकारात्मक भूमिका अदा करनी है व इस दौरान पैसों के दुरूपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। डीसी ने बताया कि नामांकन के लिए प्रातः 11 से अपराहन 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया सामान्य कार्य दिवस में ही हो सकेगी।
दिनांक 13, 14 एवं 17 को अवकाश होने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं कर सकेंगे। डीसी ने कहा कि नामंकन पूर्ण व सटिक तरीके से भरे जाने पर ही मान्य होगा। प्रत्याशी को शपथ पत्र के साथ उसमें दिये सभी कॉलम को अनिवार्य रुप से भरना है। चुनाव आयोग की तरफ से तय कार्यक्रमों के तहत नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी, 22 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 6 मई को मतदान होगा व 23 मई को मतगणना की जाएगी।
Edited By: Samridh Jharkhand