निजी विद्यालयों के बीपीएल कोटे में नामांकन जारी
On

रांची: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत राज्य के निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे से नामांकन जारी है। राज्य सरकार इस पर लगातार नजर रख रही है। राज्य के निजी स्कूलों में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 21 अप्रैल तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और नियमावली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की है जिसमें नामांकन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। निजी स्कूलों को विभाग की ओर से 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिले का कड़ा निर्देश दिया गया है। इन सीटों पर योग्य बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है।
सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के बच्चों का दाखिला लिया जाना अनिवार्य है।जो स्कूल इस आदेश को नजरअंदाज करेंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, पिछले साल राज्य के कई जिलों के निजी स्कूलों के साथ ही रांची के कई निजी स्कूलों ने भी जरूरतमंद परिवार के बच्चों को क्षमता के अनुसार एडमिशन नहीं दिया।
इस वजह से विभाग की काफी किरकिरी हुई. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में नामांकन को लेकर कार्मिक विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Edited By: Samridh Jharkhand