भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन संपन्न, मजदूरों के हित में काम करने का संकल्प

कांके : पंडरा आस्था रीजेंसी बिल्डिंग में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया उद्योग मालिकों एवं कामगारों के बीच सामंजस्य स्थापित करना यूनियन का मुख्य उद्देश्य है. ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव एवं मुख्य संरक्षक देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में यह संगठन पूरे देश के हर एक राज्य में संगठित एवं असंगठित मजदूरों की हक एवं अधिकार की लड़ाई के साथ-साथ प्रतिष्ठानों के मालिक सीएमडी के साथ बैठक कर बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू करने के साथ-साथ कामगार मजदूरों की समस्याओं को भी गंभीरता से विचार करते हुए उनकी समस्याओं का हल निकालना संगठन का लक्ष्य है. कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारियों सहित आईटी सेल के सभी पदाधिाधिकारगण शामिल हुए.

जैसे महानगरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में ट्रेड यूनियन के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों कि ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के साथ-साथ उनकी रोजी रोटी की समस्याओं का निदान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले राहत पैकेज एवं रोजगार दिलाने की दिशा में संघर्ष कर रहे हैं. देश में जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तो ट्रेड यूनियन के सभी कोरोना वरियर्स पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों को हर प्रकार से मदद पहुंचाने के साथ-साथ उनकी घर वापसी एवं रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयासरत रहे हैं.
कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्जुन चौधरी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सरिता श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री बलराम सिंह, प्रदेश संगठन सचिव सुचिता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह, विवेक कुमार, संजीव कुमार, प्रदेश के सम्मानित सचिव हरिनाथ साहू, लॉ कीर्ति गुप्ता, फरहाना खातून, कुमुद झा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने संबोधित किया. बैठक में जिला के विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें प्रदेश के संयुक्त सचिव जीतन राम, चतरा की जिला अध्यक्ष ममता देवी, चतरा जिला महामंत्री कमलेश कुमार सिंह, अनामिका देवी, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा एवं मीडिया प्रभारी डब्लू कुमार यादव, शनि अग्निहोत्री एवं प्रशांत बैठा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव हरिनाथ साहू एवं समापन कार्तिक सिंह ने किया.