राष्ट्रीय खेल घोटाला, दोषी पर होगी कार्रवाई: बाउरी
On

रांची: खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल घोटाला प्रकरण की जांच चल रही है व इस बाबत परत दर परत खुल रहे हैं। ऐसे में दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी व खेल- खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है, कि 34 वें राष्ट्रीय खेल में आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रहे आरके आनंद पर भी घोटाले का आरोप है।
यह भी पढ़ें: अंचल निरीक्षकों के 170 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु: बाऊरी
इस प्रकरण में एसीबी द्वारा विगत दिनों श्री आनंद के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर खेल मंत्री से केस चलाने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद मंत्री ने इस बाबत सहमति के लिए फाइल को सीएम के पास भेज दिया था। खेल मंत्री ने कहा है कि इस घोटाले में खेल सामग्री को ऊंची दर पर खरीदा गया। श्री बाउरी ने कहा है कि पूरे मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आनेवाले समय में कोई भी खेल व खिलाड़ियों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ ना कर सके। पूरे मामले को लेकर निगरानी थाने में केस दर्ज किया गया था व एसीबी में जांच के दौरान पाया था, कि समारोह और खेल सामग्री की खरीद में घोटाला हुआ है। इस मामले में आरके आनंद की संलिप्तता उजागर हुई है। पूरे मामले को लेकर सीएम ने भी अभियोजन की फाइल पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Edited By: Samridh Jharkhand