रांची मेयर ने राँची नगर निगम के कार्यशैली पर उठाए सवाल

रँची डेस्क- समीक्षा बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर भड़की रांची मेयर आशा लकड़ा (Ranchi Mayor Asha Lakra) ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार ( Municipal Commissioner Mukesh kumar) के कार्यशैली को संदिग्धता के घेरे में बताया साथ ही राँची नगर निगम के कार्यों पर भी सवाल उठाए हैं ।

मेयर ने मीडिया से कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों पर सफाई दिखाकर एजेंसीयों को फायदा पहुँचाने का काम कर रहे हैं । मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त मुकेश कुमार की कार्यशैली शुरू से ही संदिग्ध रही है। वे न तो किसी विषय की जानकारी देते है और न ही आम लोगों के समस्याओं का समाधान करते हैं।
मेयर ने नगर निगम के कार्यप्रनाली पर कई सवाल उठाए उन्होंने पुछा की राँची नगर निगम में प्रतिदिन 715 टन निकलता है इसमें एजेंसी कितना टन कुड़ा का उठाव कर रही है ? कितने टन कुडे को झिरी स्थित डंपिग यार्ड में डाला जा रहा है ? कुड़ा उठानेके लिये कितने निगम के खुद के वाहन है और कितने भाड़े पर लिये गए हैं ? निगम के कितने वाहन ठीक है एवं कितने खराब हैं? शहर के मुख्य सड़कों के सफाई की क्या स्थिती है ? बकरी बाजार में रखे कंडम वाहनों का उठाव क्यों नहीं हो रहा?