JSSC-CGL: हाईकोर्ट पहुंचा मामला, जनहित याचिका दायर
परीक्षा रद्द करने, सीबीआई जांच या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों के पैनल द्वारा जांच किये जाने की मांग
प्रकाश कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने, सीबीआई जांच या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों के पैनल से जांच कराने की मांग की है. प्रकाश कुमार ने याचिका में कहा है कि JSSC-CGL परीक्षा में हुए अनियमितता के पुख्ता सबूत हैं.
रांची: JSSC-CGL परीक्षा का मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है. अभ्यर्थी प्रकाश कुमार ने JSSC-CGL परीक्षा में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का रुख अख्तियार किया है. प्रकाश कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने, सीबीआई जांच या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों के पैनल से जांच कराने की मांग की है. प्रकाश कुमार ने याचिका में कहा है कि JSSC-CGL परीक्षा में हुए अनियमितता के पुख्ता सबूत हैं.
बता दें कि JSSC ने 21 और 22 सितंबर को CGL की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के बाद से ही छात्र लगातार आयोग पर CGL परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और JSSC-CGL में अनियमितता के संबंध में सबूत सौंपे. इन साक्ष्यों (पेनड्राइव और सीडी) और दस्तावेजों को एकत्रित कर राज्यपाल ने 27 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएसएससी को पत्र लिखकर जांच करने का अनुरोध किया था.