इरफान अंसारी को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें हेमंत सोरेन: शिवराज सिंह चौहान
इरफान अंसारी के बयान का भाजपा नेताओं ने किया कड़ा विरोध
शिवराज चौहान ने इरफान अंसारी के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्या इरफान अंसारी को शर्म नहीं आता है. उनको शर्म करनी चाहिए.
रांची: कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी का सीता सोरेन पर दिए अमर्यादित बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया है. शनिवार को भाजपा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल से इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग की है. शिवराज चौहान ने इरफान अंसारी के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्या इरफान अंसारी को शर्म नहीं आता है. आदिवासी महिला सीता सोरेन को इरफान अंसारी ने रिजेक्टेड माल बोला है. उनको शर्म करनी चाहिए.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सीता सोरेन स्वर्गीय श्री दूर्गा सोरेन जी की पत्नी, शिबु सोरेन जी की बहु और हेमंत सोरेन जी की भाभी हैं. वे झारखंड भाजपा की सम्मानित नेता हैं. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के लिए भद्दी शब्दों का इस्तेमाल किया. इरफान अंसारी ने केवल सीता सोरेन जी का अपमान नहीं किया बल्कि झारखंड की बहनों और बेटियों का अपमान किया है. यह भारत के नारी शक्ति का अपमान है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शर्म आती है तो इरफान अंसारी को मंत्री मंडल से बाहर निकाल देना चाहिए.