हेमंत सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 8 मंत्री लेंगे शपथ

रांची: झारखण्ड में हेमंत सरकार की बहुप्रतीक्षित मत्रिमंडल का गठन 24 जनवरी यानी शुक्रवार को हो सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दिल्ली से लौटने के बाद रांची एअरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए थे. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर मंत्रिमंडल गठन के लिए समय निर्धारित किया और मंत्रियों की सूची सौंपी है.

इधर, मंत्री पद के लिए गठबंधन में सहमती बन गयी है. सूत्रों के अनुसार झामुमो के खाते में पांच मंत्री पद आयें हैं, वहीँ कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिल सकते हैं. एक मंत्री पद राजद को पहले ही सौंप दिया गया है. झामुमो से मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम,मथुरा महतो, जगन्नाथ महतो, स्टीफन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, चंपई सोरेन
जोबा मांझी, दीपक बिरुवा में से कोई भी पांच हो सकते हैं. वहीँ कांग्रेस से राजेन्द्र सिंह, दीपिका पांडेय तथा बन्ना गुप्ता मंत्री बन सकते हैं। हालांकि, अंतिम समय पर मंत्रियों के नाम बदलाव हो सकता है.