Hazaribagh News: पीएम मोदी के झारखंड दौरे से पूर्व उग्रवादियों ने मचाया तांडव, केरेडारी में पांच हाइवा को किया आग के हवाले
घटना के बाद से इलाके में दहशत
केरेडारी में लगातार उग्रवादियों का उत्पात बढ़ता जा रहा हैं. सोमवार की देर रात उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा में आग लगा दिया.
हजारीबाग: प्रधानमंत्री मोदी के हजारीबाग दौरे से पूर्व केरेडारी जिले में उग्रवादियों का उत्पात देखने को मिला है. केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित डाम्भाबागी में सोमवार की देर रात हथियारबंद उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. जिन पांच हाइवा में आगजनी की गयी है, उसमें तीन ओडिशा, और दो हजारीबाग नंबर के हैं. हथियारबंद उग्रवादियों ने भय उत्पन्न करने के लिए मौके पर एक वाहन में दो-तीन राउंड फायरिंग भी की है.
घटनास्थल से खोखा पुलिस ने किया बरामद
घटना के संबंध में ड्राइवर ने बताया कि देर रात करीब रात 2.30 बजे एक दर्जन से अधिक संख्या में हथियारबंद उग्रवादी आये और हाइवा चालकों के साथ मारपीट की. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और हाइवा में लगी आग को बुझाया. मौके पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी कुलदीप कुमार और इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. सूचना है कि पुलिस की घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. बता कि चार दिन पहले भी हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.