Hazaribagh News: पीएम मोदी के झारखंड दौरे से पूर्व उग्रवादियों ने मचाया तांडव, केरेडारी में पांच हाइवा को किया आग के हवाले
घटना के बाद से इलाके में दहशत
By: Subodh Kumar
On

केरेडारी में लगातार उग्रवादियों का उत्पात बढ़ता जा रहा हैं. सोमवार की देर रात उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा में आग लगा दिया.
हजारीबाग: प्रधानमंत्री मोदी के हजारीबाग दौरे से पूर्व केरेडारी जिले में उग्रवादियों का उत्पात देखने को मिला है. केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर स्थित डाम्भाबागी में सोमवार की देर रात हथियारबंद उग्रवादियों ने केरेडारी एनटीपीसी खनन माइंस से कोयला ढुलाई में लगी पीएनएम कंपनी के पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. जिन पांच हाइवा में आगजनी की गयी है, उसमें तीन ओडिशा, और दो हजारीबाग नंबर के हैं. हथियारबंद उग्रवादियों ने भय उत्पन्न करने के लिए मौके पर एक वाहन में दो-तीन राउंड फायरिंग भी की है.
घटनास्थल से खोखा पुलिस ने किया बरामद

Edited By: Subodh Kumar