पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मिला एक महीने का पेरोल, पारिवारिक कारण का दिया था हवाला
On

रांची: रांची के होटवार जेल ( Hotwar Jail) में सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को एक महीने का पेरोल बेल मिल गया है. एनोस एक्का ने पारिवारिक कारण (family reasons) देकर कोर्ट से पेरोल मांगी थी. उनको एक महीने बाद फिर आत्मसमर्पण करना होगा. आपको बता दें कि एनोस एक्का पारा टीचर हत्याकांड और आय से अधिक संपत्ति के दो मामलों में सजायाफ्ता हैं.

वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में 26 फरवरी 2020 को सीबीआई के विशेष अदालत (CBI Special Court) ने 7 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाया. इसके अलाव आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी के अदालत (ED court) ने 7 वर्ष कारावास के साथ दो करोड़ का जुर्माना भी लगाया. तीनों सजा एक साथ चल रहा है.
Edited By: Samridh Jharkhand