देश संविधान और महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर आगे बढ़ेगा: सीपीआई
पार्टी कार्यालय में मनायी गई गांधी जयंती
By: Subodh Kumar
On

सीपीआई के जिला सचिव ने कहा, शास्त्री जी के जय जवान, जय किसान के नारे पर केंद्र सरकार का ग्रहण लग गया है. देश की आपसी एकता और भाईचारा को मजबूत करने की जरूरत है. देश गांधी का है, न की गोडसे का.
रांची: सीपीआई राज्य कार्यालय के सभागार में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गई. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में उपस्थित सभी साथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्य कार्यकारणी सह जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि यह देश गांधी के विचारो से चलेगा. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर दुनिया को चलना चाहिए. देश की आपसी एकता और भाईचारा को मजबूत करने की जरूरत है. देश गांधी का है, न की गोडसे का.

Edited By: Subodh Kumar