रांची : रांची के भारत माता चौक के पास एक शराब प्रतिष्ठान ने पोस्टर चिपकाकर सूचना दी है कि रविवार को प्रतिष्ठान बंद रहेगा.
सूचना में लिखा है कि प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू लगाए जाने के कारण शराब दुकान बंद रहेगी. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है, ऐसे में शराब प्रतिष्ठान पर लगी पोस्टर यह बता रही है कि कोरोना वायरस कितनी खतरनाक है. प्रतिष्ठान के कर्मचारी ने बात करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू आह्वान को पूर्ण समर्थन दे रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा .किए गए आह्वान को राज्य की जनता भी माने और अपने घरों से ना निकले