राज्य में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, नए मरीजों की संख्या पहुंची 583
On

रांची: कोरोना महामारी (Corona epidemic) ने राज्य में रफ्तार थोड़ी कम की है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं. केन्द्र और राज्य सरकार (Central and state government) लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से समझा रहे हैं कि जबतक दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार राज्य में नए 583 कोरोना मरीजों मिले हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 873 है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो से 74, चतरा से 1, देवघर से 16, धनबाद से 43, दुमका से 8 ,ईस्ट सिंहभूम से 56, गढ़वा से 4, गिरिडीह से 8 गोड्डा से 5, गुमला से 4, हजारीबाग से 19, जामताड़ा से 3, खूंटी से 13 ,कोडरमा से 13, लातेहार से 6, लोहरदगा से 13,पाकुड़ से 2 पलामू से 5 रामगढ़ से 11, रांची से 219, साहिबगंज से 7, सरायकेला से 9, पश्चिमी सिंहभूम से 30 कोरोना मरीज पाए गए हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand