चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदानकर्मियों से आयोग ने मांगा जवाब, होगी कार्रवाई
दो दिनों में माँगा गया है स्पष्टीकरण
By: Subodh Kumar
On

द्वितीय चरण मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्मिक कोषांग द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए नही आने वालों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. स्पष्टीकरण नही देने वालों पर आर.पी. एक्ट-1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
रांची: 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक द्वितीय चरण मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्मिक कोषांग द्वारा दिया जा रहा है. 114 लोग 26 अक्टूबर को प्रशिक्षण के लिए नही आए थे. इसी तरह 27 अक्टूबर को कुल 152 लोग अनुपस्थित पाए गए.

Edited By: Subodh Kumar