पुलिस गेस्ट हाउस मामले एएसआई को सिटी एसएसपी ने किया निलंबित, भेजा जेल

रांचीः पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले रांची सिटी एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई राजकुमार शर्मा को जेल भेजे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. एएसआई पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है. बाते दें कि लोअर बाजार के पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

इसके बाद सुबह ओला कैब बुक करके पलामू के डालटनगंज भेज दिया था। यहां पीड़िता अपने परिचित दोस्त करण के यहां रुकी थी. इस घटना में शामिल विपुल और करण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बाद में पीड़िता का बयान सामने आने के बाद मामले में हलचल हुई और एसआइ राजकुमार शर्मा पकड़ा गया. आरोपित एएसआइ राजकुमार शर्मा कंपोजिट कंट्रोल रूम में पोस्टेड है. चर्चा है कि आरोपितों ने घटना को अंजाम देने के दौरान पीड़िता को पूरी रात शराब भी पिलाई थी. हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.