जलाशय किनारे छठ पूजा पर रोक, फिर भी व्रतियों के स्वागत में लगा निगम टीम

रांचीः छठ पूजा को लेकर निगम के मेयर आशा लकड़ा (Corporation Mayor Asha Lakda) और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित कई अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने छठ पूजा को लेकर गाइनलाइन जारी किया है. जिसमें जलाशय किनारे अर्घ्य (Reservoir edge) देने पर रोक लगा दी है. गाइनलाइन (Guineline) को लेकर आम जनता सहित पक्ष-विपक्ष के नेताओं में काफी नाराजगी है. राज्य से लगातार संशोधन करने की मांग कर रहे हैं.

लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा (Mahaparva Chhath Puja) को लेकर मेयर लगातार छठ घटों की निरीक्षण कर रही हैं. उन्होंने 24 घंटे के अंदर छठ घाट तक जाने वाले रास्तों की सफाई करने का निर्देश दिया. ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. छठ घाट तक जाने वाले सभी मार्गों की नालियों की सफाई करते हुए ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) का छिड़काव करने का निर्देश दिया.
छठ व्रती के स्वागत में लगा नगर निगम
इस अवसर पर मेयर आशा लड़का ने कहा कि सरकार भले ही घाटों पर अर्घ्य देने से रोक लगा दी है. लेकिन छठ व्रती घटों पर जरुर पहुंचेंगे. इसलिए नगर निगम उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. निगम की टीम ने जगन्नाथपुर तालाब, धुर्वा डैम, धुर्वा छोटा तालाब का निरीक्षण किया. मौके पर विभिन्न वार्ड के पार्षद सहित निगम के कई अधिकारी (Many officers of the corporation) उपस्थित थे.