रघुवर दास के खिलाफ एसीबी करेगी कथित Tshirt toffee scam की जांच

रांची : झारखंड स्थापना दिवस 2016 (Jharkhand foundation day 2016) में हुई टी-शीर्ट व टॉफी वितरण अनियमितता (Tshirt toffee scam) की जांच का जिम्मा एसीबी (ACB) को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस जांच की मंजूरी दे दी है। रघुवर दास की सरकार (Raghubar Das government) में हुए इस आयोजन में गायिका सुनिधि चौहान ने शिरकत की थी। यह कार्यक्रम जमशेदपुर में हुआ था। इसी कार्यक्रम में बच्चों के बीच टीशर्ट और टॉफी बांटने में अनियमितता की खबरें पिछले दो सालों से रह-रह कर उठती रही हैं।

‘लगता है निशाना सही जगह लगा है’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के आधे घंटे बाद ही रघुवर दास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने 5 साल ईमानदार सरकार और ईमानदार प्रशासन दिया है। लेकिन फिर भी अगर किसी को लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ (Tshirt toffee scam) हुई है तो वे इस जांच का भी स्वागत करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है ‘शायद निशाना सही जगह लगा है’।
पिछले दिनों हेमंत पर हमलवार रहे हैं रघुवर
लगभग दो सप्ताह पहले ही रघुवर दास ने प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि संथाल परगना में विधायक अवैध बालू और कोयला खनन में संलिप्त हैं। झारखंड की नदियों में बालू नहीं बचा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम लिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्रेस वार्ता के बाद झामुमो के लोग भी प्रेस वार्ता करेंगे और विधायक प्रेस रिलीज जारी करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा जांच (Tshirt toffee scam) के आदेश के बाद दोनों आमने सामने हैं।